ETV Bharat / state

बिहार के 26 जिलों में बाढ़ का कहर, CM नीतीश बोले- लगातार कर रहे मॉनिटरिंग - सीएम नीतीश ने बाढ़ पर जताई चिंता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं, जिनकी फसलें और अन्य संसाधनों का नुकसान हुआ है उन्हें आर्थिक मदद की दी जा रही है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:34 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेश में बाढ़ (Flood In Bihar) के हालात पर चिंता जताई है. राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Miadan) में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस समय 26 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत

"बिहार में बाढ़ का ज्यादा प्रभाव है. करीब-करीब 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच लोगों को समस्या न हो, इसलिए हर चीज पर नजर रखी जा रही है. सब लोगों की मदद की जा रही है. तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. बाढ़ के हालात का हम रोज रिपोर्ट ले रहे हैं. लोगों को राहत की तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. जो लोग बाढ़ प्रभावित हो गए हैं, जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें अनुदान भी मिल रहा है. इस बार वर्षापात भी ज्यादा हुआ है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

बता दें कि गंगा सहित उत्तरी बिहार की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी पटना के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी के गंगाघाटों पर पूरी तरह बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वे खुद भी पटना और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई और सड़क मार्ग से सर्वेक्षण कर चुके हैं.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेश में बाढ़ (Flood In Bihar) के हालात पर चिंता जताई है. राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Miadan) में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस समय 26 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत

"बिहार में बाढ़ का ज्यादा प्रभाव है. करीब-करीब 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच लोगों को समस्या न हो, इसलिए हर चीज पर नजर रखी जा रही है. सब लोगों की मदद की जा रही है. तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. बाढ़ के हालात का हम रोज रिपोर्ट ले रहे हैं. लोगों को राहत की तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. जो लोग बाढ़ प्रभावित हो गए हैं, जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं, उन्हें अनुदान भी मिल रहा है. इस बार वर्षापात भी ज्यादा हुआ है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

बता दें कि गंगा सहित उत्तरी बिहार की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी पटना के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी के गंगाघाटों पर पूरी तरह बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वे खुद भी पटना और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई और सड़क मार्ग से सर्वेक्षण कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.