पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. इसपर जब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के कुछ भी बोलते हैं. उनके बारे में अब हम लोग कुछ नहीं कहेंगे.
पढ़ें- Bihar Politics : 'RJD के साथ क्या डील हुई है, उसका खुलासा करें', JDU नेतृत्व से कुशवाहा की बड़ी मांग
बोले CM नीतीश- 'उपेंद्र कुशवाहा कुछ भी बोलते हैं': नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जदयू के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं, तो सीएम ने कहा कि वो कुछ भी बोलते हैं. इससे पहले जब कल सीएम से यही सवाल किया गया था तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनसे ही आप पूछ लीजिए. छोड़िए ये सब, आप उन्हीं से इसका जवाब पूछिए. आज उपेंद्र कुशवाहा के मुद्दे पर सीएम नीतीश का कड़ा रुख देखने को मिला.
"उनके किसी बात पर हम से सवाल मत पूछिए. उनको जो मन में आए बोलते रहें...उन्हीं से पूछिए. हमारी पार्टी का कोई आदमी कुछ नहीं बोलेगा."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर सीएम ने किया माल्यार्पण: मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. सभी पार्टियां अपने तरह से उनकी जयंती मना रही है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी (CM Nitish Paid Tribute Karpoori Thakur). उसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने ये सारी बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, तो उस समय वो शोषित, पीड़ित और दलितों को आगे बढ़ाने में लगे रहते थे. जिस तरह से उन्होंने बेरोजगारों को नौकरी दी थी, जिस तरह से बिहार का विकास किया, उससे बिहार काफी आगे बढ़ा था. हमलोग उनकी विचारधारा को आगे लेकर चल रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर मची खलबली : उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि हमसे बड़े जदयू के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. हमारी एक बीजेपी नेता के साथ फोटो आयी तो बात का बतंगड़ बनाया गया. जो बात बिहार में बैठे नेता कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. किसी से अगर कोई नेता अस्पताल में मिलने आता है तो उसका राजनीतिक अर्थ निकलना सही नहीं है. अरे पूरी की पूरी पार्टी जब कई बार भाजपा के साथ आई और गई तो फिर मेरे एक फोटो पर इतनी चर्चा क्यों हो रही समझ नहीं आ रहा.