पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर बाढ़ की तैयारियों पर यह दूसरी बैठक है. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों के क्षेत्र भ्रमण पर लगी रोक तो विपक्ष ने बोला हमला, कहा- BJP की सक्रियता देख लिया फैसला
बाढ़ का अधिक असर
बिहार में 15 जून से मानसून आने वाला है. ऐसे में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की क्या स्थिति है, उसके बारे में पूरी रिपोर्ट लेंगे और आगे क्या कुछ करना है, इसकी भी रणनीति तैयार होगी. पिछले साल भी 70 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे. 16 जिले पर बाढ़ का अधिक असर पड़ा था.
समीक्षा बैठक करने का निर्देश
आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पीएचइडी सहित अन्य विभागों को पहले भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रमंडल वार समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया था और उनसे सुझाव लेने के लिए कहा था. जल संसाधन विभाग ने बैठक कर सुझाव भी लिया है, तो आज की बैठक में उन सुझावों पर भी गंभीरता से चर्चा हो रही है.