पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. उसी के तहत आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा करेंगे और इसके बाद श्रम संसाधन विभाग की भी समीक्षा करेंगे. दोनों विभाग की समीक्षा बैठक सीएम आवास में होगी. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवहन परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग की योजनाओं की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री लेंगे. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की क्या स्थिति है, उसकी रिपोर्ट लेंगे.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए 7987 पदों के सृजन की स्वीकृति
दरअसल, झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में हरित क्षेत्र की स्थिति काफी खराब थी और 7 से 8% के बीच ही रह गया थी लेकिन अब यह बढ़कर 15% के आसपास पहुंच गई है और सरकार का लक्ष्य 17% से अधिक करने का है. डॉल्फिन सेंटर का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में उसकी क्या स्थिति है और कई योजनाएं हैं, इस पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे और फिर आगे दिशा निर्देश देंगे.
वहीं श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में रोजगार और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करेंगे. विभाग की चल रही योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री दिशा निर्देश भी देंगे. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की भी समीक्षा की थी और उससे पहले आपदा प्रबंधन विभाग की भी समीक्षा की थी.
ये भी पढ़ें: बिहार-झारखंड समेत 5 राज्यों की पुलिस एक साथ चलाएगी एंटी नक्सल ऑपरेशन, बड़ी बैठक आज