पटनाः बिहार में बारिश नहीं होने से खेती प्रभावित है. किसानों ने बिजली आपूर्ति करने की मांग की थी. इसी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. सीएम ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बारिश में कमी से उत्पन्न स्थिति के बारे में जानकारी ली. बैठक में मौजूद अधिकारियों को किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंः Drought in Bihar: 'किसानों को शीघ्र मिलेगी डीजल अनुदान की राशि'- कृषि मंत्री ने बताया क्या है तैयारी
16 घंटे बिजली आपूर्ति: सीएम नीतीश कुमार ने खेती के लिए कम से कम 16 घंटे बिजली आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है. साथ ही डीजल अनुदान की राशि वितरण में भी तेजी लाने के लिए निर्देश दिया. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सीएम को अवगत कराया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताहिक बैठक नियमित रूप से हो रही है. कम बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
'किसानों को हरसंभव सहायता करें': बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि कम बारिश होने वाले क्षेत्रों में खेती के लिए कम से कम 16 घंटे बिजली देना जरूरी है ताकि किसान खेती कर सके. इसके साथ ही खेत में पानी के लिए डीजल अनुदान की राशि वितरण की जानकारी ली.
"कम बारिश वाले क्षेत्र की पहचान कर किसानों को हर संभव सहायता करें. इसके साथ ही खेती के लिए 16 घंटे बिजली उपलब्ध कराएं. खेत में पानी के लिए डीजल अनुदान की राशि वितरण में तेजी लाए. जहां भी समस्या हो उसका समाधान करें." - नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
पेयजल योजना की समीक्षाः सीएम ने निर्देश दिया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. सभी चापाकल चालू रहे और नये चापाकल लगाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे और स्थिति पर नजर बनाये रखें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत उसका समाधान करें.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पथ, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार उपस्थित थे.