पटना: बिहार के सीमावर्ती इलाकों में गंडक नदी में यूपी सरकार की ओर से चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- गंडक नदी के चैनेलाइजेशन कार्य को रोकने की मांग, पर्यटन मंत्री ने नीतीश को लिखी चिट्ठी
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चैनेलाइजेशन के कार्य को रोक दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है. इसलिए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा.
-
(3/3) बिहार भूभाग में चैनल निर्माण पर @WRD_Bihar ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था, पर संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।@officecmbihar
">(3/3) बिहार भूभाग में चैनल निर्माण पर @WRD_Bihar ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था, पर संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।@officecmbihar(3/3) बिहार भूभाग में चैनल निर्माण पर @WRD_Bihar ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था, पर संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।@officecmbihar
'जल संसाधन विभाग ने नहीं दिया है एनओसी'
इसके साथ ही मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने रविवार को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण अलाइनमेंट से हटकर कराया जा रहा था. इस कार्य के लिए जल संसाधन विभाग बिहार ने अभी एनओसी नहीं दिया है.
-
(2/3) जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने कल स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण संरेखण (alignment) से हट कर कराया जा रहा था।
इस कार्य के लिए @WRD_Bihar ने अभी NOC नहीं दिया है।
">(2/3) जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने कल स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण संरेखण (alignment) से हट कर कराया जा रहा था।
इस कार्य के लिए @WRD_Bihar ने अभी NOC नहीं दिया है।(2/3) जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने कल स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण संरेखण (alignment) से हट कर कराया जा रहा था।
इस कार्य के लिए @WRD_Bihar ने अभी NOC नहीं दिया है।
'30 अप्रैल को ही निर्माण कार्य पर लगाया गया था रोक'
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इसके बाद एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार भूभाग में चैनल निर्माण पर जल संसाधन विभाग ने 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था. लेकिन संवेदक की ओर से रात में जाकर कार्य करवाए जाने की शिकायत मिल रही थी अब इस कार्य पर पूरी तर से रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
-
अखबार से खबर मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माननीय सीएम श्री @NitishKumar ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी।@WRD_Bihar की टीम ने कल स्थल निरीक्षण कर कार्य रोक दिया है।
(1/3)
">अखबार से खबर मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
माननीय सीएम श्री @NitishKumar ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी।@WRD_Bihar की टीम ने कल स्थल निरीक्षण कर कार्य रोक दिया है।
(1/3)अखबार से खबर मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी के चैनल का निर्माण कराया जा रहा है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 17, 2021
माननीय सीएम श्री @NitishKumar ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी।@WRD_Bihar की टीम ने कल स्थल निरीक्षण कर कार्य रोक दिया है।
(1/3)
पर्यटन मंत्री की चिट्ठी का जिक्र नहीं
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण सिंह ने सीएम नीतीश कुमार सहित जल संसाधन विभाग को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद मामले पर संज्ञान लिया गया. हालांकि इस पूरे मामले में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पर्यटन मंत्री नारायम सिंह की ओर से लिखी गई चिट्ठी का जिक्र नहीं किया. उन्होंने एक अखबार के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कही.