ETV Bharat / state

गांधी जी के सात सिद्धांत लिखवाने से क्या बिहार में होगी सामाजिक क्रांति !

सीएम नीतीश कुमार राज्य के सभी सरकारी भवनों पर बापू से सात सिद्धांतों के बारे में लिखवा रहे है. इस पर सामाजिक विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं. विशेषज्ञ एन के चौधरी ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत को कोई गलत नहीं कह सकता, लेकिन सिर्फ इन नारों, सिद्धांतों को विद्यालय और सरकारी भवनों पर लिखवा देने से ही समाज में बदलाव हो जाएगा. यह दिन में सपने देखने जैसा है.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:36 AM IST

बापू के सात सिद्धांत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार कई कार्यक्रमों में महात्मा गांधी के सिद्धांतों की चर्चा करते हैं. अब उस पर अमल लाने के लिए बापू के बताए 7 सामाजिक पाप के बारे में सरकारी स्कूल और प्रत्येक सरकारी विभाग के कार्यालय में लिखवा रहे हैं. सरकार की ओर से सचिवालय से लेकर कई स्कूल तक गांधी जी के बताएं सामाजिक पापकर्म को लिखवा भी दिया गया है. वहीं, इस पर सामाजिक कार्यकर्ता कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.

patna news
कार्यक्रम में बापू के सात सिद्धांत पर चर्चा करते सीएम नीतीश कुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सात पाप बताए थे जिसमें

  • पहला सिद्धांत के बिना राजनीति
  • दूसरा काम के बिना धन
  • तीसरा विवेक के बिना सुख
  • चौथा चरित्र के बिना ज्ञान
  • पांचवा नैतिकता के बिना व्यापार
  • छठा मानवता के बिना विज्ञान और
  • सातवां त्याग के बिना पूजा
    patna news
    सरकार कार्यलय में लगा बापू के सात सिद्धांत

सरकारी भवनों पर लिखवाया जा रहा बापू के सिद्धांत

इन सात सामाजिक पापों को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल से लेकर विभिन्न संस्थानों के परिसर में लिखवा रहे है. नीतीश कुमार इन सामाजिक पापों की बार-बार चर्चा भी करते हैं. इनके बारे में चर्चा करते समय उनका निशाना लालू परिवार भी होता है. उनका कहना है कि इससे लोगों में संदेश जायेगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा.

बापू के सात सिद्धांत पर प्रतिक्रिया देते सामाजिक कार्यकर्ता एन के चौधरी

सीएम से इन सिद्धांतों पर अमल करने की अपील

सीएम नीतीश कुमार के इन कार्यों पर सामाजिक विशेषज्ञ सवाल उठाते हुए कहते हैं कि उनके इस अभियान पर पहले उन्हें अमल करना चहिए. जैसे महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही सिद्धान्त है. तो गांधीजी पहले खुद अपने सिद्धांतों को फॉलो करते थे फिर दूसरे को अजमाने की सलाह देते थे.

patna news
सीएम का काफिला

सीएम के कार्यों पर उठाया गया सवाल

विशेषज्ञ एन के चौधरी ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत को कोई गलत नहीं कह सकता, लेकिन सिर्फ इन नारों, सिद्धांतों को विद्यालय और सरकारी भवनों पर लिखवा देने से ही समाज में बदलाव हो जाएगा. यह दिन में सपने देखने जैसा है. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जिस ढंग से मुख्यमंत्री खुद जीवन जी रहे हैं. जब वह निकलते हैं तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का काफिला रहता है. सड़क पर चलने वालों को रोककर उनके काफिले को बढ़ाया जाता है. इससे लोगों को परेशानी होती है. उनको कभी सोचना चाहिए कि इसका लोगों पर कितना असर पड़ता है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार कई कार्यक्रमों में महात्मा गांधी के सिद्धांतों की चर्चा करते हैं. अब उस पर अमल लाने के लिए बापू के बताए 7 सामाजिक पाप के बारे में सरकारी स्कूल और प्रत्येक सरकारी विभाग के कार्यालय में लिखवा रहे हैं. सरकार की ओर से सचिवालय से लेकर कई स्कूल तक गांधी जी के बताएं सामाजिक पापकर्म को लिखवा भी दिया गया है. वहीं, इस पर सामाजिक कार्यकर्ता कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.

patna news
कार्यक्रम में बापू के सात सिद्धांत पर चर्चा करते सीएम नीतीश कुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सात पाप बताए थे जिसमें

  • पहला सिद्धांत के बिना राजनीति
  • दूसरा काम के बिना धन
  • तीसरा विवेक के बिना सुख
  • चौथा चरित्र के बिना ज्ञान
  • पांचवा नैतिकता के बिना व्यापार
  • छठा मानवता के बिना विज्ञान और
  • सातवां त्याग के बिना पूजा
    patna news
    सरकार कार्यलय में लगा बापू के सात सिद्धांत

सरकारी भवनों पर लिखवाया जा रहा बापू के सिद्धांत

इन सात सामाजिक पापों को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल से लेकर विभिन्न संस्थानों के परिसर में लिखवा रहे है. नीतीश कुमार इन सामाजिक पापों की बार-बार चर्चा भी करते हैं. इनके बारे में चर्चा करते समय उनका निशाना लालू परिवार भी होता है. उनका कहना है कि इससे लोगों में संदेश जायेगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा.

बापू के सात सिद्धांत पर प्रतिक्रिया देते सामाजिक कार्यकर्ता एन के चौधरी

सीएम से इन सिद्धांतों पर अमल करने की अपील

सीएम नीतीश कुमार के इन कार्यों पर सामाजिक विशेषज्ञ सवाल उठाते हुए कहते हैं कि उनके इस अभियान पर पहले उन्हें अमल करना चहिए. जैसे महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही सिद्धान्त है. तो गांधीजी पहले खुद अपने सिद्धांतों को फॉलो करते थे फिर दूसरे को अजमाने की सलाह देते थे.

patna news
सीएम का काफिला

सीएम के कार्यों पर उठाया गया सवाल

विशेषज्ञ एन के चौधरी ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांत को कोई गलत नहीं कह सकता, लेकिन सिर्फ इन नारों, सिद्धांतों को विद्यालय और सरकारी भवनों पर लिखवा देने से ही समाज में बदलाव हो जाएगा. यह दिन में सपने देखने जैसा है. उन्होंने सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जिस ढंग से मुख्यमंत्री खुद जीवन जी रहे हैं. जब वह निकलते हैं तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का काफिला रहता है. सड़क पर चलने वालों को रोककर उनके काफिले को बढ़ाया जाता है. इससे लोगों को परेशानी होती है. उनको कभी सोचना चाहिए कि इसका लोगों पर कितना असर पड़ता है.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार गांधी जी के सिद्धांतों की चर्चा करते रहे हैं । नीतीश, गांधी के बताएं 7 सामाजिक पाप के बारे में अपनी हर कार्यक्रमों में जिक्र करते हैं और यह भी कहते हैं इसे हर स्कूल हर सरकारी विभाग के कार्यालय में लिखवा रहे हैं । सरकार की ओर से सचिवालय से लेकर कई स्कूल तक गांधी जी के बताएं सामाजिक पापकर्म को लिखवा भी दिया है लेकिन अब सवाल यह है कि क्या इन्हें लिखवाने से ही बिहार में सामाजिक क्रांति हो जाएगी।
पेश है खास रिपोर्ट---


Body: गांधीजी ने सात सात पाप बताए थे जिसमें
पहला सिद्धांत के बिना राजनीति
दूसरा काम के बिना धन
तीसरा विवेक के बिना सुख
चौथा चरित्र के बिना ज्ञान
पांचवा नैतिकता के बिना व्यापार
छठा मानवता के बिना विज्ञान और
सातवां त्याग के बिना पूजा
इन सात सामाजिक पापों को नीतीश कुमार बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल से लेकर विभिन्न संस्थानों के परिसर में अंकित करवा रहे है । नीतीश इन सामाजिक पापों की बार बार चर्चा भी करते हैं उनका निशाना लालू परिवार भी होता है ।
बाईट---नीतीश कुमार सभा में बापू के सात पाप पर बोलते हुये।
लेकिन अब उनके इस अभियान पर विशेषज्ञ ही सवाल खड़ा करते हैं विशेषज्ञों का कहना है कि गांधी जी ने कहा था कि मेरा जीवन ही सिद्धान्त है। जो गांधीजी का फॉलो करते हैं उन्हें पहले खुद पर उसे आजमाना चाहिए। विशेषज्ञ एन के चौधरी का यह भी कहना है कि गांधीजी के सिद्धांत को कोई गलत नहीं कह सकता लेकिन सिर्फ इन नारों और सिद्धांतों को लिखवा देने से ही समाज में बदलाव हो जाएगा यह दिन में सपने देखने जैसा है।
बाईट--एन के चौधरी, सामाजिक विशेषज्ञ
विशेषज्ञ का यह भी कहना है कि आज जिस ढंग से मुख्यमंत्री खुद जीवन जी रहे हैं जब वह निकलते हैं तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का काफिला रहता है सड़क पर चलने वालों की बेइज्जती की जाती है कभी सोचना भी चाहिए इसका कितना लोगों पर असर पड़ता है।
बाईट-एन के चौधरी, सामाजिक विशेषज्ञ ।


Conclusion:नीतीश कुमार गांधीजी के सिद्धांत की चर्चा तो खूब करते हैं और अपने को बापू के बताए रास्ते पर चलने वाला भी बताते हैं लेकिन विशेषज्ञों की माने तो नीतीश चर्चा तो जरूर करते हैं लेकिन उस पर खुद अमल नहीं करते हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.