ETV Bharat / state

दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पुलिस-प्रशासन को शराब का इस्तेमाल करने वालों से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस काफी एक्टिव दिख रही है. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस को सख्त आदेश है. किसी को इस कार्रवाई से डरने की बात नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:00 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने शराबबंदी ( Liquor Prohibition In Bihar ) को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. पटना पुलिस ( Patna Police ) अब हर जिले में सख्ती बरत रही है. लेकिन इस दौरान पटना से एक खबर आई कि शादी ब्याह में पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के ही महिलाओं के कमरे में बेधड़क घुसकर तालाशी ले रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी शिकायत मिलती है कि शादी ब्याह में शराब पिलाई जाती है. इसलिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीना और पिलाना गैर कानूनी है. जिससे सख्ती से निपटा जा रहा है. जो लोग भी ऐसा करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जब पत्रकारों ने पूछा कि पुलिस कहीं भी अचानक पहुंच जाती है. लोगों में इसका भय हो गया है. इस पर सीएम ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. ये तो खुशी की बात है कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है और इसका बहुत जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएगा.

बयान देते सीएम नीतीश कुमार

'पुलिस प्रशासन को जो आदेश दिया गया है, उसके मुताबिक वो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जहां से भी शराब उपल्ब्ध होने की खबर मिलती है पुलिस वहां पहुंचती है. इससे लोगों को कोई अपत्ति नहीं होनी चाहिए'- नीतीश कुमार, सीएम

दरअसल, बीती रात एक शादी समारोह में पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र ( Ramkrishna Nagar Police Station ) के एक बैंक्वेट हॉल में पुलिस की टीम तालाशी लेने पहुंच गई. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इसके बावजूद पटना पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर शराब पकड़ने को लेकर महिलाओं के कमरे की तलाशी लेने लगी, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से शादी समारोह में आये लोग दंग हो गए. लेकिन पुलिस वाले एक एक कर हर कमरे की तलाशी लेने लगे. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कुछ भी हाथ नहीं लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी टेंशन में आ गए.

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में छिपा रखी थी शराब, पटना जंक्शन GRP ने किया बरामद

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई कई मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी. बैठक में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिसके बाद पुलिस बहुत तेजी से काम कर रही है. जिले की बात तो छोड़ राजधानी पटना में भी पुलिस पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ गली मोहल्ले में शराब खोज रही है. चाहे शादी समारोह हो या कोई और पार्टी थोड़ी सी भी भनक मिलने पर पुलिस बेधड़क वहां पहुंच जाती है.

पुलिस पर आम जनता का एफआईआर नहीं लिखने, उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि जो कहा गया उसे पुलिस ढूंढ रही है. लेकिन इस कार्रवाई में महिलाओं का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है. नियम के उलट बिना किसी महिला पुलिस के कार्रवाई करने पुलिस की टीम महिलाओं के कमरे तक पहुंच जा रही है. जिससे लोगों में एक डर सा समा गया है कि अब पुलिस कहीं भी बिना किसी रोकटोक के पहुंच सकती है.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने शराबबंदी ( Liquor Prohibition In Bihar ) को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. पटना पुलिस ( Patna Police ) अब हर जिले में सख्ती बरत रही है. लेकिन इस दौरान पटना से एक खबर आई कि शादी ब्याह में पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के ही महिलाओं के कमरे में बेधड़क घुसकर तालाशी ले रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी शिकायत मिलती है कि शादी ब्याह में शराब पिलाई जाती है. इसलिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीना और पिलाना गैर कानूनी है. जिससे सख्ती से निपटा जा रहा है. जो लोग भी ऐसा करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जब पत्रकारों ने पूछा कि पुलिस कहीं भी अचानक पहुंच जाती है. लोगों में इसका भय हो गया है. इस पर सीएम ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. ये तो खुशी की बात है कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है और इसका बहुत जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएगा.

बयान देते सीएम नीतीश कुमार

'पुलिस प्रशासन को जो आदेश दिया गया है, उसके मुताबिक वो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जहां से भी शराब उपल्ब्ध होने की खबर मिलती है पुलिस वहां पहुंचती है. इससे लोगों को कोई अपत्ति नहीं होनी चाहिए'- नीतीश कुमार, सीएम

दरअसल, बीती रात एक शादी समारोह में पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र ( Ramkrishna Nagar Police Station ) के एक बैंक्वेट हॉल में पुलिस की टीम तालाशी लेने पहुंच गई. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इसके बावजूद पटना पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर शराब पकड़ने को लेकर महिलाओं के कमरे की तलाशी लेने लगी, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से शादी समारोह में आये लोग दंग हो गए. लेकिन पुलिस वाले एक एक कर हर कमरे की तलाशी लेने लगे. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में कुछ भी हाथ नहीं लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी टेंशन में आ गए.

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में छिपा रखी थी शराब, पटना जंक्शन GRP ने किया बरामद

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई कई मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी. बैठक में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिसके बाद पुलिस बहुत तेजी से काम कर रही है. जिले की बात तो छोड़ राजधानी पटना में भी पुलिस पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ गली मोहल्ले में शराब खोज रही है. चाहे शादी समारोह हो या कोई और पार्टी थोड़ी सी भी भनक मिलने पर पुलिस बेधड़क वहां पहुंच जाती है.

पुलिस पर आम जनता का एफआईआर नहीं लिखने, उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि जो कहा गया उसे पुलिस ढूंढ रही है. लेकिन इस कार्रवाई में महिलाओं का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है. नियम के उलट बिना किसी महिला पुलिस के कार्रवाई करने पुलिस की टीम महिलाओं के कमरे तक पहुंच जा रही है. जिससे लोगों में एक डर सा समा गया है कि अब पुलिस कहीं भी बिना किसी रोकटोक के पहुंच सकती है.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.