पटना: राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जदयू के कर्पूरी सभागार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत कम किया है, ये अच्छी बात है. हमलोग भी मिलकर बात करके पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करेंगे. ये केंद्र सरकार का अच्छा फैसला है. बिहार सरकार भी प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों को कम करेगी (petrol price in Bihar) इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हुई
'अच्छा फैसला है, खुशी की बात है. हम लोग इसकी चर्चा कर ही रहे थे, केंद्र सरकार ने अच्छा फैसला लिया है. बिहार सरकार भी प्राइस कम करेगी. हम लोग आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे. पिछली बार भी केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की प्राइस में कमी करने के बाद बिहार सरकार की तरफ से भी कमी की गई थी.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती: गौरतलब है कि वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर कम हो गई. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की थी.
उत्पाद शुल्क में की गई कटौती: उत्पाद शुल्क में की गई इस कटौती से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 8.69 रुपए और डीजल की कीमत में 7.05 रुपए प्रति लीटर की कमी आई. ऐसा उत्पाद शुल्क की दर पर लगने वाले अन्य करों में कमी आने की वजह से हुआ. सरकार के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की एक मूल्य अधिसूचना के अनुसार, शुल्क कटौती प्रभावी होने के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इससे पहले इसकी कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर थी.
पेट्रौल-डीजल के दामों में कमी से मिली राहत: वहीं, डीजल अब 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जो इससे पहले 96.67 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा था. सरकार ने इसके पहले चार नवंबर, 2021 को भी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन मार्च, 2022 के दूसरे पखवाड़े से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. जिसके लिए रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में हुई वृद्धि को जिम्मेदार बताया गया.
ये भी पढ़ें- आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार, बड़ा सवाल सीएम नीतीश का भरोसेमंद कौन ?
ये भी पढ़ें- लालू आवास पर हुई CBI रेड पर पहली बार बोले सीएम नीतीश, कही ये बड़ी बात..
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP