पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच के नए भवन के निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत चल रही है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी
''बिहार में सबसे पहले किसानों को आजादी दी गई. बिहार में किसान आंदोलन का कोई मुद्दा नहीं है. किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार शुरू से काम करती रही है. बिहार में लगातार प्रोक्योरमेंट बढ़ रहा है. पंजाब और हरियाणा में आंदोलन का सबसे ज्यादा असर है. लेकिन केंद्र सरकार बातचीत कर रही है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
किसानों के हित में कृषि कानून
सीएम ने कहा कि कानून किसानों के हित में है और यदि राज्यों में किसी चीज को लेकर भ्रम है तो बातचीत से इसका रास्ता जरूर निकलेगा. बिहार में तो किसानों के लिए हम लोग शुरू से काम करते रहे हैं और कई क्षेत्रों में किसानों को मदद भी पहुंचाई है. बिहार में किसान को लेकर कोई मुद्दा नहीं है.