पटना: इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (CM Nitish Kumar on Delhi Visit) हैं. रविवार को जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट की, वहीं सोमवार को अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समेत कई अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली एम्स में भर्ती राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan admitted in Delhi AIIMS) से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके अलावे सीएम ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव से भी जाकर भेंट की. मुख्यमंत्री ने दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में भर्ती राज्यपाल फागू चौहान से मिले सुशील मोदी, स्वास्थ्य की ली जानकारी
अचानक बिगड़ी थी तबीयतः दरअसल बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की पिछले दिनों तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. हांलाकि वो पहले से बीमार चल रहे थे और फीवर भी था लेकिन बीते गुरुवार देर रात उन्हें हल्की बेहोशी आई थी, उसके बाद तत्काल उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल मुताबिक उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है. जिसका इलाज किया जा रहा था.
एयर एंबुलेंस भेजा गया था दिल्लीः वहीं, शुक्रवार को उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया और बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया, जहां दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है, एम्स में उनका हालचाल पूछने कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है, फिलहाल उनके यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि 74 वर्षीय फागू चौहान को जुलाई 2019 में बिहार का 29वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/kSU3DoF0Qh
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/kSU3DoF0Qh
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 26, 2022माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/kSU3DoF0Qh
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 26, 2022
बिजेंद्र यादव बीमार, दिल्ली एम्स में भर्ती: इसी महीने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया और एम्स में भर्ती किया गया है. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा था. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. मंत्री विजेंद्र यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, उन्हें लिवर की बीमारी है. नीतीश कुमार की कैबिनेट में बिजेंद्र सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं. उनकी उम्र 77 साल है.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली गए