ETV Bharat / state

मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: CPI ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले CM नीतीश - nitish kumar meets dipankar bhattacharya

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Meets Dipankar Bhattacharya ) तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. कई विपक्षी नेताओं से सीएम नीतीश मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की है.

CM Nitish Meets Dipankar Bhattacharya
CM Nitish Meets Dipankar Bhattacharya
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 1:27 PM IST

पटना/दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar Delhi Visit) आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

पढ़ें- मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: केजरीवाल से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

सोमवार को राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.

मंगलवार को भी कई विपक्षी नेताओं से मिले सीएम नीतीश: नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की थी. वहीं येचुरी ने कहा कि ''यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.''

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.


पटना/दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar Delhi Visit) आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

पढ़ें- मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: केजरीवाल से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

सोमवार को राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.

मंगलवार को भी कई विपक्षी नेताओं से मिले सीएम नीतीश: नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की थी. वहीं येचुरी ने कहा कि ''यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.''

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.