पटना/दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीपीआई के महासचिव डी राजा (CPI General Secretary D Raja) से दिल्ली में मुलाकात की. इससे पहले सीएम नीतीश ने माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात (Nitish Kumar Yechury Meeting) की थी. सीएम मिशन 2024 के तहत विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
पढ़ें- मिशन 2024 पर नीतीश : सीताराम येचुरी से मिले, केजरीवाल के साथ करेंगे लंच
मुलाकात के बाद डी राजा ने कहा कि समय आ गया है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों, वाम दलों और क्षेत्रीय दलों को एक साथ आना चाहिए और देश और उसके भविष्य के हित में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए. यही तो नीतीश जी कोशिश कर रहे हैं. हम उसके साथ हैं, वह हमारे साथ हैं.
''जिस तरह से नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और बिहार में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों, महागठबंधन में शामिल हो गए, हम उनका स्वागत करते हैं. बिहार में विकास केवल बिहार तक ही सीमित नहीं है. देश की राजनीतिक पर इसका व्यापक प्रभाव है'' :- डी राजा, भाकपा नेता
'मैं दावेदार भी नहीं, मुझे इसकी इच्छा भी नहीं' : पीएम उम्मीदवारी की अटकलों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 'मैं दावेदार भी नहीं, मुझे इसकी इच्छा भी नहीं.' बिहार मॉडल को पूरे देश में लागू करने के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल क्या है? हम तो पूरे देश का मॉडल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
केजरीवाल से मिलेंगे नीतीश : विपक्ष को एकजुट करने की शुरू हुई नई मुहिम के तहत नीतीश कुमार मंगलवार को डी राजा से मिले इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे. दोनों साथ में लंच भी करेंगे. इसके बाद नीतीश की ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात होगी. कल यानी 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कई और विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.
कुमारस्वामी से मिले नीतीश कुमार: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के घर पहुंचे और यहीं पर उनकी मुलाकात कुमारस्वामी से हुई. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे जबकि कुमारस्वामी के साथ उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम भी मुलाकात में शामिल रहे.
मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा: सूत्रों की मानें तो बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा तो हुई लेकिन इस मुद्दे पर ठोस चर्चा आगे भी जारी रहेगी. नीतीश कुमार और राहुल गांधी दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की. दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को साधने में लगे हुए हैं. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नीतीश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई.
विपक्षी नेताओं को एकजुट करने दिल्ली दौरे पर नीतीश: इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे. नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नीतीश राहुल के अलावा विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.