पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के सभी विधानसभा प्रभारी से 121 मुलाकात करेंगे. दरअसल 2024 में लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी को अभी से पूरी तरह से तैयार कर लेना चाहते हैं. बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 सितंबर को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सभी प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी और उनसे फीडबैक लिया था. मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं को प्रवक्ताओं से सही ढंग से मीडिया में रखने का निर्देश भी दिया था.
जेडीयू विधानसभा प्रभारी से सीएम की मुलाकात: आज मुख्यमंत्री सभी विधानसभा प्रभारी के साथ बातचीत करेंगे. ऐसे तो यह बैठक 24 सितंबर को ही होने वाली थी, लेकिन एक दिन बढ़ाया गया है. जदयू के 243 विधानसभा प्रभारी को पहले ही इस बैठक के लिए सूचना दे दी गई है. विधानसभा प्रभारी की भूमिका उम्मीदवार के चयन से लेकर सीटों पर राय देने में महत्वपूर्ण होती है 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और 1 साल बाद 2025 में विधानसभा का चुनाव होगा.
सीटों के बंटवारे को लेकर हो सकती है बातचीतः 2019 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे 17 सीट मिली थी, जिसमें से 16 पर उम्मीदवारों की जीत हुई अब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ हैं जिसमें राजद और कांग्रेस के साथ तीनों वाम दल शामिल हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच कई राउंड की बातचीत भी हुई है वाम दलों और कांग्रेस की ओर से अधिक सीट की मांग की जा रही है.
2024 और 2025 चुनाव की तैयारी में जुटे नीतीशः ऐसे में बिहार में भी महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा बहुत आसान नहीं है, जो जानकारी मिल रही है जदयू और राजद बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी वर्तमान सीटिंग सीट जदयू लेने की कोशिश करेगी हालांकि कुछ लोकसभा सीट छोड़ना भी पड़ सकता है और कुछ को बदलना भी पड़ सकता है और उसके लिए भी तैयारी नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसके अलावा यदि लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव हुआ तो नीतीश कुमार उसके लिये भी तैयारी कर रहे हैं.
विधानसभा प्रभारियों से लेंगे फीडबैकः लेंगेदरअसल विधानसभा प्रभारी की भूमिका विधानसभा सीटों को तय करने में और उम्मीदवारों को तय करने में महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में या माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सभी 243 विधानसभा प्रभारी से विधानसभा से संबंधित फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसदों, विधायकों से काफी पहले मिल चुके हैं. संगठन के लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं जदयू के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष तक से मिल चुके हैं और अब सभी विधानसभा प्रभारी से उनका मन टटोलेंगे. ऐसे नीतीश कुमार जब भी इस तरह की बैठक करते हैं तो कोई बड़ा फैसला लेते रहे हैं. इसलिए सब की नजर नीतीश कुमार की बैठकों पर लगी है.