पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक एक बार फिर से 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंच गए. वहां पर सीएम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री उससे पहले जदयू कार्यालय गए थे. मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय से ही राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू तेजस्वी से मुलाकात के कुछ देर रहने के बाद ही राबड़ी आवास से निकल गए.
ये भी पढ़ें - CM Nitish Kumar से सुबह-सुबह मिलने पहुंचे लालू यादव, क्या बिहार में होने वाला है नया खेला!
बिहार दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : नीतीश-लालू में लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को बिहार आ रही हैं. प्रदेश में तीन दिवसीय उनकी यात्रा है. इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चर्चा की गयी.
नीतीश-लालू में लगातार हो रही बातचीत : वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्टूबर महीने में ही कई बार लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिल चुके हैं. वहीं लालू यादव भी मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच सीट शेयरिंग सहित इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार बातचीत हो रही है.
सीटों को लेकर फंसा है पेंच..? : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर महागठबंधन के अंदर लगातार चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तक सीटों के बंटवारे पर पेंज फंसा हुआ है. कांग्रेस और माले की तरफ से भी अधिक सीटों की मांग हो रही है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार राजद की तरफ से भी जदयू के कई सीटिंग सीट मांगे जा रहे हैं. इसके कारण ही पेंज फंसा हुआ है.
आनंद मोहन प्रकरण भी बड़ा मुद्दा : पिछले दिनों पूर्व सांसद आनंद मोहन भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जबकि लालू प्रसाद यादव ने आनंद मोहन से मिलने से मना कर दिया था. उसके बाद यह मुलाकात हुई थी. यह भी एक बड़ा मुद्दा है. हालांकि आज नीतीश कुमार ना केवल अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे और उसके बाद राबड़ी आवास भी पहुंच गए.
नीतीश ने पार्टी के नेताओं से की मुलाकात : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक इस तरह के कार्यक्रम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री आज सवेरा अस्पताल के कार्यक्रम में गए थे और वहीं से लौटते समय जदयू कार्यालय और राबड़ी आवास पहुंचे थे.