ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar : 'एलिवेटेड फोरलेन का काम शीघ्र शुरू कराएं, शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति'..CM ने दिया निर्देश

बिहार की राजधानी पटना में अनीसाबाद में बनने वाले एलिवेटेड सड़क का सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण (CM Nitish Kumar inspection) किया. एलीवेटेड फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. पढ़ें पूरी खबर..

सड़क का निरीक्षण करते नीतीश कुमार
सड़क का निरीक्षण करते नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 10:28 PM IST

पटना : पटना के अनीसाबाद से पश्चिम फुलवारी शरीफ- पटना-खगौल मार्ग पर वर्षों से लगने वाल महाजाम से अब लोगों को निजात मिलने वाला है. अनीसाबाद से फुलवारी शरीफ के पटना एम्स गोलम्बर, भूसौला दानापुर मोड़ के पास तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराए जाने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है. इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का निरीक्षण करने रविवार को सीएम नीतीश कुमार दलबल के साथ अनीसाबाद से एम्स चौराहे तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Bihar Police Headquarter का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश

सीएम ने दिये कई निर्देश : सीएम ने इस एलीवेटेड मार्ग में आने वाली परेशानियों और समाधान के बारे में मौजूद अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अनीसाबाद गोलम्बर और एम्स गोलम्बर पर रुककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है.

अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार

सीएम बोले-शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति: प्रत्यय अमृत ने कहा कि इसमें अनिशाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी. वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें. पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी.

अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार

"इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी.साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ था अधिकारियों का काफिला : निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

पटना : पटना के अनीसाबाद से पश्चिम फुलवारी शरीफ- पटना-खगौल मार्ग पर वर्षों से लगने वाल महाजाम से अब लोगों को निजात मिलने वाला है. अनीसाबाद से फुलवारी शरीफ के पटना एम्स गोलम्बर, भूसौला दानापुर मोड़ के पास तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराए जाने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है. इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का निरीक्षण करने रविवार को सीएम नीतीश कुमार दलबल के साथ अनीसाबाद से एम्स चौराहे तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Bihar Police Headquarter का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश

सीएम ने दिये कई निर्देश : सीएम ने इस एलीवेटेड मार्ग में आने वाली परेशानियों और समाधान के बारे में मौजूद अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अनीसाबाद गोलम्बर और एम्स गोलम्बर पर रुककर इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.9 किलोमीटर है, जिसमें 7.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनना है.

अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार

सीएम बोले-शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति: प्रत्यय अमृत ने कहा कि इसमें अनिशाबाद की तरफ और एम्स की तरफ रैम्प की व्यवस्था होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी. वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिसम्बर 2023 तक इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करें. पटना शहर का आवागमन इससे बेहतर होगा और पटना से बाहर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी.

अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार
अधिकारियों को निर्देश देते नीतीश कुमार

"इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से फुलवारीशरीफ के लोगों को काफी राहत होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी.साथ ही लोगों को एम्स जाने में काफी सहूलियत होगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ था अधिकारियों का काफिला : निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.