पटना: छठ पर्व को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दानापुर के नासरीगंज से पटना साहिब के कंगन घाट तक घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ पर्व को लेकर अधिकारियों और जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. वहीं, निरीक्षण करने के बाद सीएम ने बताया कि हर साल वह खुद से छठ घाटों पर होने वाले तैयारी का जायजा लेते हैं.
हर घाट पर बैरिकेटिंग और जाली लगाने के आदेश
पटना साहिब के कंगन घाट पर घाट निरीक्षण के बाद पहुंचे सीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर फिलहाल ज्यादा है. इसको लेकर हर घाट पर बैरिकेटिंग और जाली लगाने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि जबसे प्रदेश की जनता ने काम करने का मौका दिया है. तब से हमारी सरकार छठ व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रखती है.
तैयारी से संतुष्ट दिखे सीएम
शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ से कुछ दिन पहले भी एक बार वो निरीक्षण करने फिर आएंगे. क्योंकि छठ घाटों की व्यवस्था खुद से देखे बिना उन्हें संतुष्टि नहीं होती है. साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान घाट पर हुई तैयारियों के बारे में कहा कि सभी कुछ ठीक ढंग से हो रहा है.