ETV Bharat / state

दिल्ली में बिहार को मिला एक और ठिकाना, CM नीतीश ने किया 'बिहार सदन' का उद्घाटन - बिहार सदन का उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित बिहार सदन सहित 169 नए भवनों का उद्घाटन किया. जानें बिहार सदन की खासियत..

CM NITISH
CM NITISH
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:43 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने वर्चुअल माध्यम से 21 विभागों के 169 भवनों का सोमवार को उद्घाटन किया. बता दें कि 14,1100.3 लाख रुपये की लागत से इन भवनों का निर्माण किया गया है. इनमें नयी दिल्ली में करीब 78 करोड़ रुपये से बना बिहार भवन ( Bihar Bhawan ) और पटना में नया सर्किट हाउस ( Circuit House ) शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः CM NITISH ने की गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा, कहा-15 जून तक 3 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हो जाए खरीद

12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास भी किया. इसकी लागत करीब 725.25 करोड़ रुपये है.

सीएम नीतीश की बड़ी बातें
बिहार सदन सहित अन्य भवनों के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सदन के बनने में थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि दो गेस्ट हाउस से जरुरतें पूरी नहीं हो पाती थी, इसलिए बिहार सदन का निर्माण हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश आज 'युवा और महिला उद्यमी योजना' का करेंगे शुभारंभ, 10 लाख तक का मिल सकेगा लोन

  • दिल्ली में इलाज कराने आए लोग यहां ठहर सकते हैं.
  • स्थायी तौर पर भवन का मेंटेनेंस किया जाएगा.
  • एक-एक चीज का मेंटेनेंस जरुरी है.
  • भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को बधाई
  • हमलोग काम करते हैं, प्रचार नहीं करते हैं.
  • पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया गया निर्माण.
  • जल्द ही सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार होगा.

बिहार सदन की खासियत

  • नई दिल्ली के द्वारका में बना है बिहार सदन
  • नई दिल्ली में बिहार का तीसरा गेस्ट हाउस है बिहार सदन
  • बिहार सदन में हैं 118 कमरे
  • 78 करोड़ की लागत से हुआ है भवन निर्माण
  • 2 एकड़ में फैला है 10 मंजिला भवन
  • भवन में हर विभाग के अलग-अलग चैंबर
  • बेसमेंट और कैंपस में 250 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था
  • बिहार से दिल्ली आने वाले विधायक यहीं ठहरेंगे
  • मुख्यमंत्री, राज्यपाल और न्यायाधीशों के लिए अलग कमरा
  • बिल्डिंग में लगाए गए हैं सोलर पैनल
  • फ्लाई एश ईंट से हुआ है भवन निर्माण

ये भी पढ़ें: छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्रधान सचिव ने CM से की चर्चा

बड़े पैमाने पर कराया जा रहा भवन का निर्माण
शिलान्यास के दौहरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण विभाग का बजट पहले नाम मात्र का था. अब बड़े पैमाने पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि उसका मेंटेनेंस करना भी होता है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि आज दिल्ली में जो बिहार सदन का उद्घाटन हुआ है, इसके लिये उन्होंने बहुत पहले से सोचा था.

तीसरे भवन का कराया गया निर्माण
दिल्ली में पहले से दो भवन- बिहार भवन और बिहार निवास बनाए गए हैं. उन दोनों भवनों से भी जरूरत पूरी नहीं हो रही थी. क्योंकि बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसलिये तीसरे भवन ‘बिहार सदन’ का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि पहले से बने दो भवनों का विस्तार भी किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:

लोगों को दिल्ली में नहीं होगी कठिनाई
बिहार सदन का निर्माण होने से बिहार के लोगों को दिल्ली में किसी प्रकार की कठिनाईयां नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भवन का निर्माण बहुत अच्छे ढंग से कराया गया है. बिहार सदन 10 मंजिला भवन है. जिसमें 118 कमरे हैं. मल्टीपर्पस हॉल, कैंटीन, कार पार्किंग की सुविधा है. सोलर पैनल भी लगाए गए हैं. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसके कैंपस का विकास भी किया गया है. जिसका नामकरण मुख्यमंत्री ने 'बिहार सदन' दिया है.

मुख्यमंत्री ने जारी किया निर्देश-

  • जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसे ससमय पूर्ण करें.
  • जो भी भवन बनाए गए हैं उनका बेहतर ढंग से मेंटेनेंस हो.
  • आज जितने भवनों का उद्घाटन हुआ है, उनमें फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं जिनका शिलान्यास किया गया है, उनमें भी फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • दिल्ली में बनाये गये बिहार सदन का निर्माण भी फ्लाई ऐश ईंटों से किया गया है, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी महत्त्वपूर्ण है.
  • 1,411 करोड़ रुपये की लागत से 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन.

725.22 करोड़ रुपये की लागत से 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास.

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार सदन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिये दिल्ली विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष यूपी सिंह को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया. बिहार सदन में सभी विभागों के कार्यालयों के लिये भी व्यवस्था की गई है. इसके रख-रखाव का दायित्व भवन निर्माण विभाग का है.

बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. वहां महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र भी बनाया जा रहा है. उसका काम चल रहा है. यह सांस्कृतिक केन्द्र इतने अच्छे ढंग से बनाया जा रहा है कि देश में शायद ही इतना सुन्दर सांस्कृतिक केन्द्र कहीं और होगा. बोधगया ऐतिहासिक जगह है जहां दुनियाभर से लोग आते हैं. यहां बनने वाले गेस्ट हाउस पर 136 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

दर्शन संग्रहालय का निर्माण
बता दें कि इस गेस्ट हाउस में 5 स्टार होटल के तौर पर लोगों को सुविधा मिल सकेगी. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. इससे बोधगया आने वाले लोग वहां भी पहुंचेंगे. पटना में साइंस सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस सबंध में पूर्व राष्ट्रपति स्व अब्दुल कलाम से भी राय ली गयी थी. यह साइंस सिटी 640 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

पटना में बापू टावर का निर्माण
पटना में ही बापू टावर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बापू से जुड़ी हुई सभी जानकारियां होंगी. इससे नई पीढ़ी के लोग बापू के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. पटना संग्रहालय का भी विस्तारीकरण कराया जा रहा है. राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कराया जा रहा है. वाणिकी महाविद्यालय का मुंगेर में निर्माण कराया जा रहा है. इन सभी के अलावा और कई भवनों का भी निर्माण कराया जा है.

प्रकाश पुंज का निर्माण
बता दें कि प्रकाश पुंज का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो सिख धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्व होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में अंजुमन इस्लामिया का भवन निर्माण कराया जा रहा है. उस स्थान का ऐतिहासिक महत्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जो भी भवन बनाए गए हैं उनका बेहतर ढंग से रख-रखाव होगा. जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है और जो निर्माणाधीन हैं, उन सभी का ससमय निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई अधिकारी और मंत्री उपस्थित रहे.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने वर्चुअल माध्यम से 21 विभागों के 169 भवनों का सोमवार को उद्घाटन किया. बता दें कि 14,1100.3 लाख रुपये की लागत से इन भवनों का निर्माण किया गया है. इनमें नयी दिल्ली में करीब 78 करोड़ रुपये से बना बिहार भवन ( Bihar Bhawan ) और पटना में नया सर्किट हाउस ( Circuit House ) शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः CM NITISH ने की गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा, कहा-15 जून तक 3 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हो जाए खरीद

12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास भी किया. इसकी लागत करीब 725.25 करोड़ रुपये है.

सीएम नीतीश की बड़ी बातें
बिहार सदन सहित अन्य भवनों के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सदन के बनने में थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि दो गेस्ट हाउस से जरुरतें पूरी नहीं हो पाती थी, इसलिए बिहार सदन का निर्माण हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश आज 'युवा और महिला उद्यमी योजना' का करेंगे शुभारंभ, 10 लाख तक का मिल सकेगा लोन

  • दिल्ली में इलाज कराने आए लोग यहां ठहर सकते हैं.
  • स्थायी तौर पर भवन का मेंटेनेंस किया जाएगा.
  • एक-एक चीज का मेंटेनेंस जरुरी है.
  • भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को बधाई
  • हमलोग काम करते हैं, प्रचार नहीं करते हैं.
  • पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया गया निर्माण.
  • जल्द ही सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार होगा.

बिहार सदन की खासियत

  • नई दिल्ली के द्वारका में बना है बिहार सदन
  • नई दिल्ली में बिहार का तीसरा गेस्ट हाउस है बिहार सदन
  • बिहार सदन में हैं 118 कमरे
  • 78 करोड़ की लागत से हुआ है भवन निर्माण
  • 2 एकड़ में फैला है 10 मंजिला भवन
  • भवन में हर विभाग के अलग-अलग चैंबर
  • बेसमेंट और कैंपस में 250 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था
  • बिहार से दिल्ली आने वाले विधायक यहीं ठहरेंगे
  • मुख्यमंत्री, राज्यपाल और न्यायाधीशों के लिए अलग कमरा
  • बिल्डिंग में लगाए गए हैं सोलर पैनल
  • फ्लाई एश ईंट से हुआ है भवन निर्माण

ये भी पढ़ें: छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्रधान सचिव ने CM से की चर्चा

बड़े पैमाने पर कराया जा रहा भवन का निर्माण
शिलान्यास के दौहरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण विभाग का बजट पहले नाम मात्र का था. अब बड़े पैमाने पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि उसका मेंटेनेंस करना भी होता है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि आज दिल्ली में जो बिहार सदन का उद्घाटन हुआ है, इसके लिये उन्होंने बहुत पहले से सोचा था.

तीसरे भवन का कराया गया निर्माण
दिल्ली में पहले से दो भवन- बिहार भवन और बिहार निवास बनाए गए हैं. उन दोनों भवनों से भी जरूरत पूरी नहीं हो रही थी. क्योंकि बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसलिये तीसरे भवन ‘बिहार सदन’ का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि पहले से बने दो भवनों का विस्तार भी किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:

लोगों को दिल्ली में नहीं होगी कठिनाई
बिहार सदन का निर्माण होने से बिहार के लोगों को दिल्ली में किसी प्रकार की कठिनाईयां नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भवन का निर्माण बहुत अच्छे ढंग से कराया गया है. बिहार सदन 10 मंजिला भवन है. जिसमें 118 कमरे हैं. मल्टीपर्पस हॉल, कैंटीन, कार पार्किंग की सुविधा है. सोलर पैनल भी लगाए गए हैं. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसके कैंपस का विकास भी किया गया है. जिसका नामकरण मुख्यमंत्री ने 'बिहार सदन' दिया है.

मुख्यमंत्री ने जारी किया निर्देश-

  • जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसे ससमय पूर्ण करें.
  • जो भी भवन बनाए गए हैं उनका बेहतर ढंग से मेंटेनेंस हो.
  • आज जितने भवनों का उद्घाटन हुआ है, उनमें फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं जिनका शिलान्यास किया गया है, उनमें भी फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • दिल्ली में बनाये गये बिहार सदन का निर्माण भी फ्लाई ऐश ईंटों से किया गया है, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी महत्त्वपूर्ण है.
  • 1,411 करोड़ रुपये की लागत से 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन.

725.22 करोड़ रुपये की लागत से 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास.

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार सदन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिये दिल्ली विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष यूपी सिंह को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया. बिहार सदन में सभी विभागों के कार्यालयों के लिये भी व्यवस्था की गई है. इसके रख-रखाव का दायित्व भवन निर्माण विभाग का है.

बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. वहां महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र भी बनाया जा रहा है. उसका काम चल रहा है. यह सांस्कृतिक केन्द्र इतने अच्छे ढंग से बनाया जा रहा है कि देश में शायद ही इतना सुन्दर सांस्कृतिक केन्द्र कहीं और होगा. बोधगया ऐतिहासिक जगह है जहां दुनियाभर से लोग आते हैं. यहां बनने वाले गेस्ट हाउस पर 136 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

दर्शन संग्रहालय का निर्माण
बता दें कि इस गेस्ट हाउस में 5 स्टार होटल के तौर पर लोगों को सुविधा मिल सकेगी. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. इससे बोधगया आने वाले लोग वहां भी पहुंचेंगे. पटना में साइंस सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है. इस सबंध में पूर्व राष्ट्रपति स्व अब्दुल कलाम से भी राय ली गयी थी. यह साइंस सिटी 640 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

पटना में बापू टावर का निर्माण
पटना में ही बापू टावर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बापू से जुड़ी हुई सभी जानकारियां होंगी. इससे नई पीढ़ी के लोग बापू के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. पटना संग्रहालय का भी विस्तारीकरण कराया जा रहा है. राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कराया जा रहा है. वाणिकी महाविद्यालय का मुंगेर में निर्माण कराया जा रहा है. इन सभी के अलावा और कई भवनों का भी निर्माण कराया जा है.

प्रकाश पुंज का निर्माण
बता दें कि प्रकाश पुंज का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो सिख धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्व होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में अंजुमन इस्लामिया का भवन निर्माण कराया जा रहा है. उस स्थान का ऐतिहासिक महत्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जो भी भवन बनाए गए हैं उनका बेहतर ढंग से रख-रखाव होगा. जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है और जो निर्माणाधीन हैं, उन सभी का ससमय निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई अधिकारी और मंत्री उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.