ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar आज करेंगे बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम का उद्घाटन, 28 देशों के कलाकार लगाएंगे अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी - पटना न्यूज

पटना के बिहार म्यूजियम में स्थापना दिवस समारोह के दौरान भारत को छोड़कर 28 देश और उनकी कलाकृतियां आएंगी जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा भारत के प्रमुख कलाकारों की भी प्रदर्शनी लगेगी. यह कार्यक्रम अगले 4 महीनों तक यानी 31 दिसंबर तक चलेगा.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:42 AM IST

अंजनी कुमार, महानिदेशक, बिहार म्यूजियम

पटनाः राजधानी पटना में आज बिहार म्यूजियम स्थापना दिवस समारोह को म्यूजियम बिनाले के रूप में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और यह कार्यक्रम अगले 4 महीनों तक यानी 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 28 देशों के कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अपनी कला संस्कृति की प्रदर्शनी लगायेंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार म्यूजियम में गांधी जी के जीवन पर कला प्रदर्शनी, चावल के दाने से उकेरी गई गांधी की तस्वीर

बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम का उद्घाटन: कार्यक्रम के दौरान 8 और 9 अगस्त को एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आर्ट एंड कल्चर से जुड़े विद्वान अपना संबोधन देंगे. इसमें पेरिस के संग्रहालयों के वास्तुकार हला वार्डे और सीमरोज़ा आर्ट गैलरी मुंबई के संस्थापक फिरोजा गोदरेज भी शामिल होंगे. बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार ने बताया बिहार म्यूजियम की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा कि किस प्रकार म्यूजियम तैयार हुआ.

कार्यक्रम में 28 देशों की कलाकृतियां लगेंगीः इसके अलावा बिहार के जो पद्मश्री कलाकार हैं, उनकी कलाकृतियों को रीजनल आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जाएगा. साथ ही पटना में विभिन्न प्रकार के जो म्यूजियम हैं, उसकी भी प्रदर्शनी होगी. इसके अलावा म्यूजियम बिनाले के साथ-साथ G-20 के आर्ट एग्जिबिशन जिसे टुगेदर वी आर्ट कहा जाता है, इसका भी आयोजन होगा. इसमें भारत को छोड़कर 28 देश और उनकी कलाकृतियां आएंगी जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा भारत के प्रमुख कलाकारों की भी प्रदर्शनी लगेगी.

विभिन्न देशों में सूर्य की उपासना की लगेगी प्रदर्शनी: म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार म्यूजियम बिनाले 2023 में नेपाल, रूस, इजरायल, पनामा समेत विभिन्न देशों की कलाकृतियां भी आ रही हैं, जिनकी प्रदर्शनी अलग-अलग जगह पर म्यूजियम में लगाई जाएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान सूर्य काल नाम से एक खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न देशों में सूर्य की उपासना किस प्रकार से की जाती है, उसे भी दिखाया जाएगा. यह प्रदर्शनी छठ महापर्व तक लोगों को दिखाई जाएगी.

"कार्यक्रम में 8 और 9 अगस्त को एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आर्ट एंड कल्चर से जुड़े विद्वान अपना संबोधन देंगे. म्यूजियम बिनाले के साथ-साथ G-20 के आर्ट एग्जिबिशन जिसे टुगेदर वी आर्ट कहा जाता है, इसका भी आयोजन होगा. इसमें भारत को छोड़कर 28 देश और उनकी कलाकृतियां आएंगी जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी"- अंजनी कुमार, महानिदेशक, बिहार म्यूजियम

अंजनी कुमार, महानिदेशक, बिहार म्यूजियम

पटनाः राजधानी पटना में आज बिहार म्यूजियम स्थापना दिवस समारोह को म्यूजियम बिनाले के रूप में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और यह कार्यक्रम अगले 4 महीनों तक यानी 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 28 देशों के कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अपनी कला संस्कृति की प्रदर्शनी लगायेंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार म्यूजियम में गांधी जी के जीवन पर कला प्रदर्शनी, चावल के दाने से उकेरी गई गांधी की तस्वीर

बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम का उद्घाटन: कार्यक्रम के दौरान 8 और 9 अगस्त को एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आर्ट एंड कल्चर से जुड़े विद्वान अपना संबोधन देंगे. इसमें पेरिस के संग्रहालयों के वास्तुकार हला वार्डे और सीमरोज़ा आर्ट गैलरी मुंबई के संस्थापक फिरोजा गोदरेज भी शामिल होंगे. बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार ने बताया बिहार म्यूजियम की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा कि किस प्रकार म्यूजियम तैयार हुआ.

कार्यक्रम में 28 देशों की कलाकृतियां लगेंगीः इसके अलावा बिहार के जो पद्मश्री कलाकार हैं, उनकी कलाकृतियों को रीजनल आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जाएगा. साथ ही पटना में विभिन्न प्रकार के जो म्यूजियम हैं, उसकी भी प्रदर्शनी होगी. इसके अलावा म्यूजियम बिनाले के साथ-साथ G-20 के आर्ट एग्जिबिशन जिसे टुगेदर वी आर्ट कहा जाता है, इसका भी आयोजन होगा. इसमें भारत को छोड़कर 28 देश और उनकी कलाकृतियां आएंगी जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा भारत के प्रमुख कलाकारों की भी प्रदर्शनी लगेगी.

विभिन्न देशों में सूर्य की उपासना की लगेगी प्रदर्शनी: म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार म्यूजियम बिनाले 2023 में नेपाल, रूस, इजरायल, पनामा समेत विभिन्न देशों की कलाकृतियां भी आ रही हैं, जिनकी प्रदर्शनी अलग-अलग जगह पर म्यूजियम में लगाई जाएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान सूर्य काल नाम से एक खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न देशों में सूर्य की उपासना किस प्रकार से की जाती है, उसे भी दिखाया जाएगा. यह प्रदर्शनी छठ महापर्व तक लोगों को दिखाई जाएगी.

"कार्यक्रम में 8 और 9 अगस्त को एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आर्ट एंड कल्चर से जुड़े विद्वान अपना संबोधन देंगे. म्यूजियम बिनाले के साथ-साथ G-20 के आर्ट एग्जिबिशन जिसे टुगेदर वी आर्ट कहा जाता है, इसका भी आयोजन होगा. इसमें भारत को छोड़कर 28 देश और उनकी कलाकृतियां आएंगी जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी"- अंजनी कुमार, महानिदेशक, बिहार म्यूजियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.