ETV Bharat / state

पर्व में घर आ रहे हैं तो साथ रखना होगा RTPCR निगेटिव रिपोर्ट - नीतीश कुमार - कोरोना संक्रमण

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने पर्व-त्योहार में बिहार आरहे लोगों की कोरोना जांच और वैक्सीनेशन को लेकर बातें की. उन्होंने कहा कि निर्देश दिया गया है कि लोगों की कोरोना जांच जरूर हो.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:04 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की फरियादों को सुना. उनकी समस्याओं का निदान भी किया. जनता दरबार के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए. बिहार में कोरोना की स्थिति और पर्व में दूसरे राज्यों से घर आ रहे लोगों की जांच और वैक्सीनेशन के सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने घर लौट रहे लोगों को कोई रोक नहीं सकता. इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. जो आ रहे हैं उन्हें आरटीपीसीआर कोरोना जांच (RTPCR Test) करवाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच जरूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाए. वहीं, बचे हुए लोगों को तेजी के साथ टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया.

देखें वीडियो

जो लोग बिहार आएंगे उनकी कोरोना जांच होगी. अगर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, तो वहीं वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी होगी. अगर कोई वैक्सीनेट हैं और कोरोना जांच करवा कर नहीं आए हैं, तो भी यहां कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. बेहतर तो यही होगा कि जो लोग आ रहे हैं, वे कोरोना जांच करवा कर ही बिहार आएं.

सीएम ने कहा कि हर प्रांत में हम एनाउंस करवाने जा रहे हैं. जो लोग घर आ रहे हैं, उनके परिवार वाले उनसे कोरोना जांच करवाने की बात कह दें. जो लोग हाल ही में घर आए हुए हैं, वे कोरोना जांच जरूर से जरूर करवा लें. साथ ही वैक्सीनेशन नहीं हुई है तो वैक्सीन ले लें.

इसके अलावा बिहार में क्राइम के बारे में भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अब पहले की तरह क्राइम नहीं होता है. पहले आपने देखा ही होगा कि कितना क्राइम होता था. लेकिन अब क्राइम रेट कम हो रहा है. पुलिस विभाग इसको लेकर सख्त है. तुरंत कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें- त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की फरियादों को सुना. उनकी समस्याओं का निदान भी किया. जनता दरबार के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए. बिहार में कोरोना की स्थिति और पर्व में दूसरे राज्यों से घर आ रहे लोगों की जांच और वैक्सीनेशन के सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने घर लौट रहे लोगों को कोई रोक नहीं सकता. इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. जो आ रहे हैं उन्हें आरटीपीसीआर कोरोना जांच (RTPCR Test) करवाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच जरूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाए. वहीं, बचे हुए लोगों को तेजी के साथ टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया.

देखें वीडियो

जो लोग बिहार आएंगे उनकी कोरोना जांच होगी. अगर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, तो वहीं वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी होगी. अगर कोई वैक्सीनेट हैं और कोरोना जांच करवा कर नहीं आए हैं, तो भी यहां कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. बेहतर तो यही होगा कि जो लोग आ रहे हैं, वे कोरोना जांच करवा कर ही बिहार आएं.

सीएम ने कहा कि हर प्रांत में हम एनाउंस करवाने जा रहे हैं. जो लोग घर आ रहे हैं, उनके परिवार वाले उनसे कोरोना जांच करवाने की बात कह दें. जो लोग हाल ही में घर आए हुए हैं, वे कोरोना जांच जरूर से जरूर करवा लें. साथ ही वैक्सीनेशन नहीं हुई है तो वैक्सीन ले लें.

इसके अलावा बिहार में क्राइम के बारे में भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अब पहले की तरह क्राइम नहीं होता है. पहले आपने देखा ही होगा कि कितना क्राइम होता था. लेकिन अब क्राइम रेट कम हो रहा है. पुलिस विभाग इसको लेकर सख्त है. तुरंत कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें- त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.