पटना: सीएम नीतीश कुमार की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में यह महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर इस बैठक में सभी से रिपोर्ट ले रहे हैं. पिछली बार की बैठक में जो टास्क दिया था उसको लेकर भी समीक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में विपक्ष के रवैये पर CM नीतीश ने सदन में ऐसे जताई नाराजगी
सीएम कर रहे बैठक
बैठक में आगे की भी रणनीति बनाई जा रही है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल ही समाप्त हुआ है और मुख्यमंत्री की यह महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक है. मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों से भी अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं.
कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
विपक्ष की ओर से लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. खासकर शराबबंदी को लेकर भी नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष निशाना साध रहा है. यह बैठक ऐसे में महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री आवास में चल रही समीक्षा बैठक में मुख्यालय के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.