ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश की दो टूक- 'पराली जलाएंगे किसान तो नहीं होगी धान की अधिप्राप्ति'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में धान की अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो किसानों को जागरूक करें. पराली जलाने वाले किसानों से धान नहीं खरीदे जाएंगे.

धान अधिप्राप्ति लक्ष्य
धान अधिप्राप्ति लक्ष्य, सीएम नीतीश
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:55 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों के अलावा अन्य जिलों में अनुमानित उत्पादन के अनुसार धान अधिप्राप्ति के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसे पूरा करें. रोहतास, बक्सर, कैमूर एवं भोजपुर जिले में धान का अच्छा उत्पादन होता है, वहां के स्थानीय खपत को ध्यान में रखते हुए अरवा चावल की भी उपलब्धता रखें. धान अधिप्राप्ति बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- Buxar Farmer Compensation: राकेश टिकैत ने कहा- प्रशासन और किसान बात कर निकाले हल


पराली जलाने पर किसानों की धान अधिप्राप्ति नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें किसानों को पराली जलाने से नुकसान के संबंध में बताएं. पराली जलाने से वातावरण खराब होता है, साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी खत्म होने लगती है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे प्रचारित करें किसानों को बताएं कि जो पराली जलाएंगे उनकी धान अधिप्राप्ति नहीं की जाएगी.

धान अधिप्राप्ति की दी गई मौजूदा जानकारी: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की वर्तमान स्थिति एवं लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की जा रही है. धान अधिप्राप्ति का जिलावार निर्धारित लक्ष्य, कार्यरत पैक्स / व्यापार मंडल की संख्या, उसना मिलों की संख्या एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित अन्य जानकारी भी दी. बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव बन्दना प्रेयसी ने भी धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी दी.


सरकार किसानों को करेगी हरसंभव मदद: रोहतास, बक्सर, भोजपुर, कैमूर एवं नालंदा जिले के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने जिलों के धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता कर रही है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं. कृषि रोड मैप के लागू होने से प्रोडक्शन बढ़ा है. अधिप्राप्ति का काम हमलोगों ने शुरू कराया. पैक्सों को बढ़ावा दिया गया है. पैक्सों के हित में हमलोग हमेशा सोचते हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे जिले के डीएम: पैक्सों को अधिप्राप्ति प्रक्रिया में राज्य खाद्य निगम द्वारा सी०एम०आर० (चावल) के भुगतान के साथ दो माह का ब्याज एवं प्रबंधकीय अनुदान के रूप में 10 रूपये प्रति क्विंटल का भुगतान भी किया जाता है. इसके अलावा अधिप्राप्ति प्रक्रिया में पैक्सों को जो अतिरिक्त राशि खर्च होगी, उसका वहन राज्य सरकार करेगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, खाद्य एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित विभागों के अधिकारी और कई जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों के अलावा अन्य जिलों में अनुमानित उत्पादन के अनुसार धान अधिप्राप्ति के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उसे पूरा करें. रोहतास, बक्सर, कैमूर एवं भोजपुर जिले में धान का अच्छा उत्पादन होता है, वहां के स्थानीय खपत को ध्यान में रखते हुए अरवा चावल की भी उपलब्धता रखें. धान अधिप्राप्ति बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- Buxar Farmer Compensation: राकेश टिकैत ने कहा- प्रशासन और किसान बात कर निकाले हल


पराली जलाने पर किसानों की धान अधिप्राप्ति नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें किसानों को पराली जलाने से नुकसान के संबंध में बताएं. पराली जलाने से वातावरण खराब होता है, साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी खत्म होने लगती है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे प्रचारित करें किसानों को बताएं कि जो पराली जलाएंगे उनकी धान अधिप्राप्ति नहीं की जाएगी.

धान अधिप्राप्ति की दी गई मौजूदा जानकारी: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति की वर्तमान स्थिति एवं लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की जा रही है. धान अधिप्राप्ति का जिलावार निर्धारित लक्ष्य, कार्यरत पैक्स / व्यापार मंडल की संख्या, उसना मिलों की संख्या एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित अन्य जानकारी भी दी. बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव बन्दना प्रेयसी ने भी धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी दी.


सरकार किसानों को करेगी हरसंभव मदद: रोहतास, बक्सर, भोजपुर, कैमूर एवं नालंदा जिले के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने जिलों के धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता कर रही है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं. कृषि रोड मैप के लागू होने से प्रोडक्शन बढ़ा है. अधिप्राप्ति का काम हमलोगों ने शुरू कराया. पैक्सों को बढ़ावा दिया गया है. पैक्सों के हित में हमलोग हमेशा सोचते हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे जिले के डीएम: पैक्सों को अधिप्राप्ति प्रक्रिया में राज्य खाद्य निगम द्वारा सी०एम०आर० (चावल) के भुगतान के साथ दो माह का ब्याज एवं प्रबंधकीय अनुदान के रूप में 10 रूपये प्रति क्विंटल का भुगतान भी किया जाता है. इसके अलावा अधिप्राप्ति प्रक्रिया में पैक्सों को जो अतिरिक्त राशि खर्च होगी, उसका वहन राज्य सरकार करेगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, खाद्य एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित विभागों के अधिकारी और कई जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.