ETV Bharat / state

बिहार में 17% हरित आवरण के लिए अब 5 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य - बिहार

झारखंड के बंटवारे के बाद बिहार में हरित आवरण मात्र 9 फीसदी था. लगातार पेड़-पौधे लगाए जाने के बाद मौजूदा वक्त में हरित आवरण 15 फीसदी है. जिसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

जल जीवन हरियाली की समीक्षा
जल जीवन हरियाली की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:33 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने कहा कि हम लोगों को जब से बिहार में काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगेंगे 5 करोड़ पौधे, जीविका दीदियां निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

17 फीसदी हरित आवरण लक्ष्य
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं. राज्य बंटवारे के बाद बिहार का हरित आवरण 9 प्रतिशत रह गया था.

वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना की गई और 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिसमें लगभग 22 करोड़ पौधे लगाए गए. अब राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. हमलोगों ने इसे 17 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य रखा है. उसके लिए तेजी से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्रधान सचिव ने CM से की चर्चा

2 करोड़ 51 लाख पेड़-पौधा लगाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि 5 जून 2020 से 9 अगस्त 2020 तक 2 करोड़ 51 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन उससे अधिक 3 करोड़ 94 लाख वृक्षारोपण किया गया. 5 जून 2021 को 5 करोड़ पौधा लगाने के लक्ष्य की शुरुआत की गई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण के बाद रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दें.

1
बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा की मुख्य बातें…

  • जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है, बिहार का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक
  • बंटवारे के बाद मात्र हरित आवरण 09 प्रतिशत ही रह गया था, इसे 17 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य है
  • राज्य में विकास के कई कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.
  • 2012 में हरियाली मिशन अभियान की शुरूआत हुई, अब तक 22 करोड पेड़ लगाए गए.
  • जलवायु के अनुकूल कृषि, जैविक खेती करने के लिये किसानों को प्रेरित करें.
  • फसल अवशेष को लेकर किसानों को जागरूक करें. उन्हें बताएं कि फसल अवशेष को नहीं जलाएं.
  • सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहे, जीर्णोद्धार कराए गए कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण जरूर कराएं.
  • अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए काम करें.
  • सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन और ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करें.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करें, जलवायु संरक्षण के प्रति सभी को निरंतर जागरूक करना है.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का आकलन और समीक्षा करें और इसे तेजी से पूर्ण करें.

सुरक्षित जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को पर्यावरण संरक्षण को लेकर 5 करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई. पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) को लेकर सभी दलों के विधान पार्षदों एवं विधायकों के साथ वर्ष 2019 में बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) को मिशन मोड में चलाया जाए. जल-जीवन-हरियाली का मतलब है, जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है. चाहे वह जीवन मनुष्य, पशु-पक्षी या किसी अन्य जीव जंतु की हो.

ये भी पढ़ें-बाढ़ की तैयारियों को लेकर CM नीतीश की 15 दिनों में तीसरी समीक्षा बैठक

24 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) पर 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का प्रावधान किया गया है, यह बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए बड़ी बात है. बिहार के जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि बिल गेट्स जब पटना आए थे, उस समय उनसे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर चर्चा हुई थी.

यहां से जाने के बाद उन्होंने इस अभियान की प्रशंसा की थी. युनाईटेड नेशन में भी बिहार के जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) की सराहना हुई थी.

ये भी पढ़ें- बिहार पृथ्वी दिवस तक 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, ग्रीन कवर बढ़ाने की राह में कितनी चुनौतियां?

किसानों को बताएं मौसम के अनुकूल खेती
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मौसम के अनुकूल कृषि तथा जैविक खेती करने को लेकर प्रेरित करें. फसल अवशेष को लेकर किसानों को जागरूक करें, उन्हें बताएं कि फसल अवशेष को नहीं जलाएं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहे. जीर्णोद्धार कराए गए कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण जरुर कराएं. अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें- CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम

सौर ऊर्जा पर जोर
सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कॉलेज, पुराने सरकारी स्कूलों के भवन, नए बनाए गए इंस्टीट्यूट के भवनों पर भी सौर प्लेट लगाएं. संबद्ध विभाग आपस में इसके लिए मीटिंग कर कार्य योजना बनाएं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कराएं, उन्हें इस अभियान के उद्देश्य, फायदे के बारे में बताएं.

सीएम ने कहा कि लोगों को जलवायु संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. निरंतर इस बात का आकलन और समीक्षा करें कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्य तेजी से पूर्ण हो. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लक्षित कार्यों को पूरे मनोयोग से पूर्ण करें.

ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet Decision: कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख का अनुदान

समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. जल-जीवन हरियाली अभियान के मिशन निदेशक राजीव रौशन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

जल-जीवन-हरियाली अभियान के आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना एवं उनका जीर्णोद्धार कराना, भूमि विहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराना, सार्वजनिक कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन की संरचना का निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन, गंगा जल उद्वह योजना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना, पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण, सौर ऊर्जा का उपयोग एवं ऊर्जा की बचत के लिए प्रोत्साहन के संबंध में किए जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- 'जमीन और संपत्ति विवाद में 60% क्राइम, तय समय में करें शिकायतों का निराकरण'

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने कहा कि हम लोगों को जब से बिहार में काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगेंगे 5 करोड़ पौधे, जीविका दीदियां निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

17 फीसदी हरित आवरण लक्ष्य
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं. राज्य बंटवारे के बाद बिहार का हरित आवरण 9 प्रतिशत रह गया था.

वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना की गई और 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिसमें लगभग 22 करोड़ पौधे लगाए गए. अब राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. हमलोगों ने इसे 17 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य रखा है. उसके लिए तेजी से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्रधान सचिव ने CM से की चर्चा

2 करोड़ 51 लाख पेड़-पौधा लगाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि 5 जून 2020 से 9 अगस्त 2020 तक 2 करोड़ 51 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन उससे अधिक 3 करोड़ 94 लाख वृक्षारोपण किया गया. 5 जून 2021 को 5 करोड़ पौधा लगाने के लक्ष्य की शुरुआत की गई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण के बाद रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दें.

1
बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा की मुख्य बातें…

  • जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है, बिहार का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक
  • बंटवारे के बाद मात्र हरित आवरण 09 प्रतिशत ही रह गया था, इसे 17 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य है
  • राज्य में विकास के कई कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.
  • 2012 में हरियाली मिशन अभियान की शुरूआत हुई, अब तक 22 करोड पेड़ लगाए गए.
  • जलवायु के अनुकूल कृषि, जैविक खेती करने के लिये किसानों को प्रेरित करें.
  • फसल अवशेष को लेकर किसानों को जागरूक करें. उन्हें बताएं कि फसल अवशेष को नहीं जलाएं.
  • सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहे, जीर्णोद्धार कराए गए कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण जरूर कराएं.
  • अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए काम करें.
  • सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन और ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करें.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करें, जलवायु संरक्षण के प्रति सभी को निरंतर जागरूक करना है.
  • जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का आकलन और समीक्षा करें और इसे तेजी से पूर्ण करें.

सुरक्षित जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को पर्यावरण संरक्षण को लेकर 5 करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई. पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) को लेकर सभी दलों के विधान पार्षदों एवं विधायकों के साथ वर्ष 2019 में बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) को मिशन मोड में चलाया जाए. जल-जीवन-हरियाली का मतलब है, जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है. चाहे वह जीवन मनुष्य, पशु-पक्षी या किसी अन्य जीव जंतु की हो.

ये भी पढ़ें-बाढ़ की तैयारियों को लेकर CM नीतीश की 15 दिनों में तीसरी समीक्षा बैठक

24 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) पर 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का प्रावधान किया गया है, यह बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए बड़ी बात है. बिहार के जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि बिल गेट्स जब पटना आए थे, उस समय उनसे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर चर्चा हुई थी.

यहां से जाने के बाद उन्होंने इस अभियान की प्रशंसा की थी. युनाईटेड नेशन में भी बिहार के जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Campaign) की सराहना हुई थी.

ये भी पढ़ें- बिहार पृथ्वी दिवस तक 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, ग्रीन कवर बढ़ाने की राह में कितनी चुनौतियां?

किसानों को बताएं मौसम के अनुकूल खेती
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मौसम के अनुकूल कृषि तथा जैविक खेती करने को लेकर प्रेरित करें. फसल अवशेष को लेकर किसानों को जागरूक करें, उन्हें बताएं कि फसल अवशेष को नहीं जलाएं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक चापाकल हर हाल में फंक्शनल रहे. जीर्णोद्धार कराए गए कुओं एवं चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण जरुर कराएं. अतिक्रमण मुक्त कराए गए जल संचयन क्षेत्रों के किनारे बसे गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें- CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम

सौर ऊर्जा पर जोर
सौर ऊर्जा के उपयोग एवं उसके उत्पादन तथा ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कॉलेज, पुराने सरकारी स्कूलों के भवन, नए बनाए गए इंस्टीट्यूट के भवनों पर भी सौर प्लेट लगाएं. संबद्ध विभाग आपस में इसके लिए मीटिंग कर कार्य योजना बनाएं. जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कराएं, उन्हें इस अभियान के उद्देश्य, फायदे के बारे में बताएं.

सीएम ने कहा कि लोगों को जलवायु संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. निरंतर इस बात का आकलन और समीक्षा करें कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्य तेजी से पूर्ण हो. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लक्षित कार्यों को पूरे मनोयोग से पूर्ण करें.

ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet Decision: कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख का अनुदान

समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. जल-जीवन हरियाली अभियान के मिशन निदेशक राजीव रौशन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

जल-जीवन-हरियाली अभियान के आहर, पईन, तालाब, पोखर, कुओं को चिन्हित कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना एवं उनका जीर्णोद्धार कराना, भूमि विहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराना, सार्वजनिक कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन की संरचना का निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन, गंगा जल उद्वह योजना, भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना, पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण, सौर ऊर्जा का उपयोग एवं ऊर्जा की बचत के लिए प्रोत्साहन के संबंध में किए जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- 'जमीन और संपत्ति विवाद में 60% क्राइम, तय समय में करें शिकायतों का निराकरण'

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.