पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी व रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अन्ने मार्ग स्थित नेक संवाद में उच्च स्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कई विभागों के प्रधान सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिपोर्ट ली और कई निर्देश दिये.
प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन की कार्रवाई स्किल सर्वे के आधार पर करने का निर्देश दिया. पैदल चलकर आने वाले प्रवासियों को गंतव्य तक पहुंचाने का मुख्य सचिव को निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट दी.
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिये, जो इस प्रकार हैं:
- मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में स्किल सर्वे के आधार पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने स्किल सर्वे के आधार पर आवश्यकता अनुसार संबंधित निर्माण इकाइयों की स्थापना राज्य में ही करने की समुचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया ताकि यहीं पर उन्हें अस्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
- सीएम ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मधेपुरा में भी rt-pcr टेस्टिंग फैसिलिटी शुरू कराई जाए ताकि आसपास के जिले के लोगों को सुविधा हो.
- सभी जिले में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाई जाए.
- मुख्यमंत्री ने डॉक्टर, नर्सेस और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. इसके लिये पीपीई किट, मास्क इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.
- मुख्यमंत्री ने पांचवे वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए साबुन, सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने को भी कहा.
- मुख्यमंत्री ने ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर में दरी, बिछावन, मच्छरदानी, मॉस्किटो क्वाइल की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. महिलाओं और बच्चों के लिए अलग व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया.
- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हुए सर्वेक्षण के आधार पर जल्द से जल्द नए राशन कार्ड लोगों को उपलब्ध कराएं. इस कार्य में कोई पदाधिकारी शिथिलता बरतते हैं तो उन्हें चिन्हित कर समुचित कार्रवाई की जाए.
- मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि दूसरी जगहों से पैदल चलकर आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये. लोगों से अनुरोध किया कि पैदल चलकर न आएं. अपने निकटतम प्रखंड या थाने में पहुंचकर सूचना दें.
कई विभागों में रोजगार सृजन
समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि अब तक 843000 मास्टर रोल सृजित किए गए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि 20000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. इसके तहत ढाई हजार कार्य शुरू किए गए हैं. इसके माध्यम से हर रोज 18 से 20 हजार लोगों को रोजगार दिए जा रहे हैं. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि 15 मई तक 383 में से 110 योजनाएं पूरी हो जाएंगी और 30 मई तक साढे तीन सौ योजनाएं पूरी होंगी. इसके माध्यम से 15 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और मुख्यमंत्री सचिवालय के आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आला अधिकारी और कई विभागों के प्रधान सचिव जुड़े हुए थे.