पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भीडभाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर धारा 144 की कोई जरूरत नहीं है. जहां भी धारा 144 लगाई गई है, उसे जल्द हटाया जाए. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
विधानसभा में सीएम नीतीश ने कही ये प्रमुख बातें:
- कोरोना को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोग एक-दूसरे से डिस्टेंस बना कर रखें.
- वायरस से मौत होने पर चार लाख राशि परिजनों को दी जाएगी.
- इलाज का खर्चा उठाएगी सरकार.
- पटना एयरपोर्ट और गया एयरपोर्ट पर जांच की विशेष व्यवस्था.