ETV Bharat / state

अरुण जेटली की जयंती: CM नीतीश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बोले- 'उनसे थे व्यक्तिगत संबंध'

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Former Finance Minister Arun Jaitley) को याद करते हुए उनको नमन किया और उनसे अपने व्यक्तिगत संबंध होने की बात बताई. कंकड़बाग स्थित पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उनको याद किया. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 5:36 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को किया याद

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती (Birth Anniversary Of Former Finance Minister Arun Jaitley) पर उनको नमन किया. देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली की जयंती के मौके पर पटना के कंकड़बाग स्थित पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया. एक सप्ताह के अंदर भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े लीडर हैं, जिनकी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इससे पहले रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के मौके पर उन्हें नमन किया था और अब अरुण जेटली को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुण जेटली के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में हिस्सा लेंगे

'उन्होंने देश के विकास के लिए बहुत काम किया है. बहुत कम उम्र में वो चले गए लेकिन उन्होंने जो कुछ भी किया है. उसे हम भूल नहीं सकते हैं. साल 2005 और 2010 में बिहार में एनडीए सरकार को लेकर उनकी भूमिका काफी सराहनीय रही है. हमारा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था. हम अलग हो गए उसके बाद भी उनके साथ मेरा संपर्क था. उन्होंने बहुत काम किया. उन्होंने देश के लिए और राज्य के लिए बहुत काम किया. जब हम लोग चुनाव लड़ रहे थे तो उनका साथ काफी मिलता था. उनकी तबीयत खराब हो गई हमलोगों को बहुत चिंता होती थी. उनका निधन हो गया तो बहुत दुख हुआ. जबतक जीवित हैं, उनको याद करते रहेंगे.' - नीतीश कुमार, सीएम

'अरुण जेटली से मेरे व्यक्तिगत संबंध थे' : आज के बीजेपी को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा कि छोड़िए 'अब ई सब'.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा विजय कुमार चौधरी और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी अरुण जेटली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को किया याद

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती (Birth Anniversary Of Former Finance Minister Arun Jaitley) पर उनको नमन किया. देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली की जयंती के मौके पर पटना के कंकड़बाग स्थित पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया. एक सप्ताह के अंदर भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े लीडर हैं, जिनकी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इससे पहले रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के मौके पर उन्हें नमन किया था और अब अरुण जेटली को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुण जेटली के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में हिस्सा लेंगे

'उन्होंने देश के विकास के लिए बहुत काम किया है. बहुत कम उम्र में वो चले गए लेकिन उन्होंने जो कुछ भी किया है. उसे हम भूल नहीं सकते हैं. साल 2005 और 2010 में बिहार में एनडीए सरकार को लेकर उनकी भूमिका काफी सराहनीय रही है. हमारा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था. हम अलग हो गए उसके बाद भी उनके साथ मेरा संपर्क था. उन्होंने बहुत काम किया. उन्होंने देश के लिए और राज्य के लिए बहुत काम किया. जब हम लोग चुनाव लड़ रहे थे तो उनका साथ काफी मिलता था. उनकी तबीयत खराब हो गई हमलोगों को बहुत चिंता होती थी. उनका निधन हो गया तो बहुत दुख हुआ. जबतक जीवित हैं, उनको याद करते रहेंगे.' - नीतीश कुमार, सीएम

'अरुण जेटली से मेरे व्यक्तिगत संबंध थे' : आज के बीजेपी को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा कि छोड़िए 'अब ई सब'.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा विजय कुमार चौधरी और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी अरुण जेटली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

Last Updated : Dec 28, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.