ETV Bharat / state

पंजाब में बिहार के पांच मजदूरों की मौत, CM नीतीश कुमार ने हादसे पर जताया शोक - ईटीवी भारत न्यूज

Patna News पंजाब में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई है. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सभी के शवों को बिहार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 7:50 AM IST

पटना: बिहार के पांच मजदूरों की पंजाब में दर्दनाक मौत (Five Laborers From Bihar Died In Punjab) हो गई. कमरे में दम घुटने से सभी मजदूर की मौत हुई है. वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. अंगीठी की आग से निकली धुएं से सभी मजदूरों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढे़ं- सिवान से पंजाब जा रही मजदूरों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

बिहार के पांच मजदूर की मौत: सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय और सहरसा के रहने वाले थे. दो मजदूर बेगूसराय के रहने वाले थे. जबकि तीन मजदूर सहरसा के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी तब लगी, जब सुबह में काम पर ले जाने के लिए ठेकेदार कमरे पर पहुंचे. बताया जाता है कि सुबह में ठेकेदार सभी मजदूरों को काम पर ले जाने के लिए पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला, काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाता तोड़ा. जहां कमरे में पांच लोग मृत अवस्था में पड़े थे. वहीं, एक मजदूर की सांस चल रही थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

सीएम नीतीश ने जताया दुख: पंजाब में मजदूरों की मौत का मामला सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, 'पंजाब के संगरूर में बिहार के 5 मजदूरों की दम घुटने से मृत्यु दुःखद। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें। स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।'

पटना: बिहार के पांच मजदूरों की पंजाब में दर्दनाक मौत (Five Laborers From Bihar Died In Punjab) हो गई. कमरे में दम घुटने से सभी मजदूर की मौत हुई है. वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. अंगीठी की आग से निकली धुएं से सभी मजदूरों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढे़ं- सिवान से पंजाब जा रही मजदूरों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

बिहार के पांच मजदूर की मौत: सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय और सहरसा के रहने वाले थे. दो मजदूर बेगूसराय के रहने वाले थे. जबकि तीन मजदूर सहरसा के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी तब लगी, जब सुबह में काम पर ले जाने के लिए ठेकेदार कमरे पर पहुंचे. बताया जाता है कि सुबह में ठेकेदार सभी मजदूरों को काम पर ले जाने के लिए पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला, काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाता तोड़ा. जहां कमरे में पांच लोग मृत अवस्था में पड़े थे. वहीं, एक मजदूर की सांस चल रही थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

सीएम नीतीश ने जताया दुख: पंजाब में मजदूरों की मौत का मामला सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, 'पंजाब के संगरूर में बिहार के 5 मजदूरों की दम घुटने से मृत्यु दुःखद। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें। स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।'

Last Updated : Jan 10, 2023, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.