पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले के मांझी प्रखंड के मटियार में सरयू नदी में हुए नाव हादसे पर दुख जताया है. नाव हादसे में मृतक के परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना में कहा है कि यह दुर्घटना काफी दुखद है.
छपरा नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करके की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने सारण जिले के मांझी में सरयू नदी में हुई नाव हादसे में मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का प्रशासन को निर्देश भी दिया है.
14 लापता लोगों की तलाश जारी: सरयू नदी में बुधवार देर शाम को एक नाव हादसे का शिकार हो गई थी. दियारा क्षेत्र में खेतों में काम करके किसान नाव पर सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे, तभी मांझी के मटियार में सरयू नदी में नाव पलट गई. उस समय नाव पर 19 लोग सवार थे, अब भी 14 लोग लापता बताए जाते हैं. सुबह से जिला प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाव हादसे की घटना की जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली है और जो पीड़ित हैं उनको हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख अनुग्रह राशि तुरंत देने का निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ें : Boat Capsized in Bihar : 'रस्सी के सहारे नाव से नदी पार कर रहे थे'.. बागमती नदी में डूबी नाव, 30 बच्चे सवार थे.. कई लापता