पटना: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भोजपुर के वीर जवान रमेश रंजन शहीद हो गए. उनके शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. इसके अलावे नीतीश कुमार ने शहीद जवान रमेश रंजन का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि शहीद रमेश रंजन नवंबर महीने में घर आए थे और कुछ दिन पहले ही वो वापस ड्यूटी पर गए थे. उनके शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. आतंकी हमले में रमेश को सिर में गोली लगी और वो वहीं वीरगति को प्राप्त हो गए. वहीं, गांव के आसपास के इलाके के लोग भी शहीद के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- श्रीनगर आतंकी हमला: तीन को मार शहीद हुआ 'बिहार का लाल', रमेश के घर मातम
73वीं बटालियन में था पदास्थापित
श्रीनगर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवान रमेश रंजन सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में पदस्थापित था. शहीद रमेश रंजन मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के इसाढ़ी के देव टोला के रहने वाले थे. उसके शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है.