ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार का पर्यावरण संदेश, 9 अगस्त तक 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य - CM Nitish Kumar

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम नीतीश कुमार और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पौधारोपण किया. पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान बताया कि बिहार में इस बार 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.

nitish kumar plantation
nitish kumar plantation
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:11 PM IST

पटना: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पौधारोपण किया. इसके साथ ही बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर गोलीकांड: हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ा एक्शन, 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

"बिहार में इस बार 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सरकार कार्य कर रही है. साथ ही वन पर्यावरण विभाग राज्य में 10 रुपये प्रति पौधा लोगों को दे रही है. जिसमें फलदार पौधे भी शामिल हैं. इस योजना के तहत 3 साल बाद लोगों को उस पौधे को संरक्षित रखने के बदले में 70 रुपये सरकार वापस करेगी."- नीरज कुमार बबलू, वन पर्यावरण मंत्री

nitish kumar plantation
पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू

एक-एक पौधा लगाने की अपील
बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इस मौके पर बिहार की जनता से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता एक-एक पौधा भी लगाएगी तो पर्यावरण और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

बता दें बिहार में 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. पिछले साल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई अन्य विभागों के सहयोग से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए करीब साढ़े तीन करोड़ पौधे लगाए गए थे. बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से हर साल सघन पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

पौधारोपण को बताया महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके पौधारोपण को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि साल 2012 में बिहार में हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी और 24 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया. इसमें 22 करोड़ से ज्यादा वृक्षारोपण किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में करीब 3.5 करोड़ पौधे लगाए गए हैं. जिससे बिहार का हरित आवरण 15% तक पहुंच गया है. इसे बढ़ाकर 17% तक ले जाना है.

पटना: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पौधारोपण किया. इसके साथ ही बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर गोलीकांड: हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ा एक्शन, 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

"बिहार में इस बार 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सरकार कार्य कर रही है. साथ ही वन पर्यावरण विभाग राज्य में 10 रुपये प्रति पौधा लोगों को दे रही है. जिसमें फलदार पौधे भी शामिल हैं. इस योजना के तहत 3 साल बाद लोगों को उस पौधे को संरक्षित रखने के बदले में 70 रुपये सरकार वापस करेगी."- नीरज कुमार बबलू, वन पर्यावरण मंत्री

nitish kumar plantation
पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू

एक-एक पौधा लगाने की अपील
बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने इस मौके पर बिहार की जनता से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता एक-एक पौधा भी लगाएगी तो पर्यावरण और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

बता दें बिहार में 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. पिछले साल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई अन्य विभागों के सहयोग से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए करीब साढ़े तीन करोड़ पौधे लगाए गए थे. बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से हर साल सघन पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

पौधारोपण को बताया महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके पौधारोपण को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि साल 2012 में बिहार में हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी और 24 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया. इसमें 22 करोड़ से ज्यादा वृक्षारोपण किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में करीब 3.5 करोड़ पौधे लगाए गए हैं. जिससे बिहार का हरित आवरण 15% तक पहुंच गया है. इसे बढ़ाकर 17% तक ले जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.