पटना: राजधानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसएलबीसी (State Level Bankers Committee) की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के अलावे मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण,विकास आयुक्त अमीर सुबहानी, वित्त प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ समेत बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पीएम को लिखा पत्र, एक राष्ट्र एक बिजली दर नीति की मांग
बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा
बैठक के बीच सामने आई खबरों के मुताबिक CD रेशियो को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने रिजर्व बैंक के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष में 1 लाख 60 हजार 500 करोड़ ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है.
सीएम नीतीश की बड़ी बातें...
- विकास में बैंक की भूमिका बड़ी होती है
- CD अनुपात को सुधारना होगा, बैंक अधिकारी ध्यान दें
- बैंकों की जमा पूंजी के अनुपात में लोन राशि कम है, बाकी हिस्सा कहा जा रहा है
- बिहार एक पिछड़ा राज्य है, लोग अपना पैसा बैंक में जमा कर रहे हैं
- 76 फीसदी के करीब लोन मिलना चाहिए, लेकिन यहां क्या स्थिति है?
- कुछ राज्यों को 100 फीसदी, बिहार में तय लक्ष्य से लोन कम दे रहे हैं
- पटना जिला का CD अनुपात भी काफी कम है, करें सुधार
राज्य में बैंकों की स्थिति पर एसएलबीसी (State Level Bankers Committee) की बैठक में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री (Nitish Kumar)ने बैंक अधिकारियों से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि व्यापार बढ़ाने के लिए लोन देना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल उत्पादन के लिए 2007 से प्रयास किया गया है लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government) ने मंजूरी दी है. इसके लिए पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं.