पटना : जी 20 की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बैठक कर रहे (PM Modi Meeting On G 20) हैं. पिछले दिनों दिल्ली में भी मुख्यमंत्रियों और देश के सभी प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शामिल नहीं हुए थे. लेकिन आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री बैठक करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - एक साल के लिए G20 का अध्यक्ष बना भारत, गया के 2 ऐतिहासिक स्मारक रोशनी से होंगे जगमग
दूसरे हाफ में VC से बैठक : आज दूसरे हाफ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री यह बैठक करेंगे. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में शामिल होंगे. G 20 का सम्मेलन अगले साल होना है. लेकिन सम्मेलन से पहले कई बैठकें होंगी. उसी की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक करेंगे.
बैठक में शामिल नहीं होने पर BJP ने सुनाई थी खड़ी-खोटी : वैसे, इससे पहले दिल्ली में जो सर्वदलीय बैठक हुई थी. उसमें शामिल नहीं होने पर बीजेपी नेताओं की तरफ से जेडीयू और नीतीश कुमार पर खूब निशाना साधा गया था. बीजेपी नेताओं का कहना था कि सीएम को अपनी महत्वाकांक्षा से पहले राज्य और राष्ट्रहित के बारे में सोचना चाहिए.
बिहार के 8 हिस्टोरिकल प्लेस को सेलेक्ट : बता दें कि, G 20 की 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से भारत ने अध्यक्षता ग्रहण की है. पूरे देश में 200 से अधिक जी-20 बैठक की मेजबानी किये जाने की संभावना है. इसमें बिहार में भी कुछ स्थान पर बैठक होगी. बिहार के 8 हिस्टोरिकल प्लेस को सेलेक्ट किया गया है और उसकी साज सज्जा भी की गई है. विशेष रूप से लाइटिंग की गयी है.
बिहार के जिन स्थानों का चयन किया गया है जिसमें राजगीर के 2 स्थान शामिल हैं. राजगीर का स्वर्ण भंडार और रक्षा प्राचीर के अलावा नालंदा विश्वविद्यालय, गया का बकरौल स्तूप, केसरिया स्तूप, कोलुहा का अशोक स्तंभ, विक्रमशिला विश्वविद्यालय और शेरशाह का मकबरा शामिल है.