पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि एक बात जो हम कह रहे हैं, उसपर बीजेपी के लोग क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आपलोग खुद देखिए कितना झूठ का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या-क्या किया हमने बिहार के लिए जनता नहीं देखी है क्या?
ये भी पढ़ें- बोले सीएम नीतीश- 'जो वादा किया उसे मिलकर पूरा करेंगे, आने वाले दिनों में लाखों रोजगार मिलेगा'
"आज बिहार आते हैं तो एयरपोर्ट की बात करते हैं. एक-एक चीज के लिए हमने क्या किया, कैसे जमीन उपलब्ध कराया और आज कह रहे हैं कि हमेंने बना दिया. कहां बना हमने तो अपना काम कर दिया, ये क्या किये हैं, ये भी बताएं. सिर्फ भाषण देते हैं जनता नहीं जानती है कि जुमले का मतलब क्या है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मुंह है कुछ से कुछ बोलकर चले जाते हैं, हमने क्या किया है. किसी से छुपा है क्या."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सीएम नीतीश ने बीजेपी पर बोला हमला: बता दें कि मुख्यमंत्री आज अपने अंदाज में थे और बीजेपी पर जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि जो आदमी जैसा बोलता है हम वैसा जवाब देंगे. वैसे हम कुछ बोलते नहीं हैं, लेकिन जिस तरह की भाषा अब बीजेपी के लोग बोल रहे हैं, जवाब तो देना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हमने मांगा क्या किया, ये लोग जातीय जनगणना का सवाल था क्या किया ये लोग बिहार के साथ कभी भी इंसाफ नहीं किया है और आज बिहार में आकर बिहारी लोगों को तरह-तरह की बात कहते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला