ETV Bharat / state

...जब राजगीर में जू सफारी के दौरान CM नीतीश का बाघ से हुआ सामना - Zoo Safari in Rajgir

गुरुवार को राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जू सफारी का भ्रमण किया. इस दौरान सीएम ने जू सफारी में खुले में घूम रहे बाघ का करीब से दीदार किया. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश ने जू सफारी का किया भ्रमण
सीएम नीतीश ने जू सफारी का किया भ्रमण
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:57 AM IST

नालंदा: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को राजगीर में थे. इस दौरान उन्होंने जू सफारी (Zoo Safari) में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां उन्होंने जू सफारी में आवागमन, पशुओं के रहने और खुले में विचरण के लिए जगह, बाउंड्री वॉल, आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही जरूरी सुविधाएं और उनकी सुरक्षा और जू सफारी के प्रवेश द्वार की जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने जू सफारी परिसर में खुले में विचरण कर रहे बाघ और हिरण का काफी करीब से दीदार किया.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार का पहला जू सफारी तैयार, खूंखार जंगली जानवरों का आप कर सकेंगे दीदार

सीएम ने पर्यटकों के लिए परिचालित होने वाले वाहन से पूरे जू सफारी का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान सीएम ने केज के अंदर विश्राम कर रहे शेर, भालू और तेंदुआ समेत अन्य जानवरों के भोजन, इलाज और उनके रखरखाव के संबंध में पूरी जानकारी ली. जिसके बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जू सफारी के अंदर पशुओं की चिकित्सा के लिए जो चिकित्सक रहेंगे, उनके आवासन का प्रबंध भी सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं के स्वास्थ्य का निरंतर ख्याल रखा जा सके.

सीएम ने कहा कि लोगों को जानवरों से किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए जानवरों को नियंत्रित रखने के लिए पुख्ता प्रबंध भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत लोग गड़बड़ी करने वाले होते हैं, इसलिए यहां की सुरक्षा चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे. उन्होंने कहा कि छोटी सी गलती भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

जू सफारी का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि राजगीर में जू और नेचर सफारी बनकर तैयार हो गया है. जू सफारी में प्रवेश के लिए बिल्डिंग बन रही है, उसी को हम देखने आये थे. यह बिल्डिंग जब बन कर तैयार हो जायेगी तो जू सफारी को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. जू सफारी में कई बाघ और शेर को लाया जा चुका है. आने वाले समय में कुछ और बाघ और शेर लाये जायेंगे. आज हमलोगों ने बाघ और शेर को देखा है.

सीएम ने कहा कि जू सफारी को लेकर आज हमने कई सुझाव अधिकारियों को दिये हैं. जू सफारी में जानवर खुले में घूमते रहेंगे और यहां की गाड़ी में बैठकर लोग उसका आनंद उठा सकेंगे. इसको लेकर जू सफारी में सभी तरह की सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं. आने वाले लोगों के लिए भोजन और आपात स्थिति में इलाज की भी व्यवस्था यहां की जाएगी.

आपको बता दें कि 176 करोड़ रुपए की लागत से जू सफारी को तैयार किया गया है. इसका कुल क्षेत्रफल 191 हेक्टेयर है. 45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल और सांभर सफारी होगी. 20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी, 20.60 हेक्टेयर में भालू सफारी, 20.54 हेक्टेयर में शेर सफारी, 20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी, 10.74 हेक्टेयर में बर्ड एवियरी, 0.38 हेक्टेयर में बटरफ्लाई पार्क होगा.

ये भी पढ़ें:नालंदा : राजगीर सफारी पार्क में पहुंचने लगे जानवर, बड़े जानवर भी जल्द आएंगे

नालंदा: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को राजगीर में थे. इस दौरान उन्होंने जू सफारी (Zoo Safari) में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. जहां उन्होंने जू सफारी में आवागमन, पशुओं के रहने और खुले में विचरण के लिए जगह, बाउंड्री वॉल, आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही जरूरी सुविधाएं और उनकी सुरक्षा और जू सफारी के प्रवेश द्वार की जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने जू सफारी परिसर में खुले में विचरण कर रहे बाघ और हिरण का काफी करीब से दीदार किया.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार का पहला जू सफारी तैयार, खूंखार जंगली जानवरों का आप कर सकेंगे दीदार

सीएम ने पर्यटकों के लिए परिचालित होने वाले वाहन से पूरे जू सफारी का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान सीएम ने केज के अंदर विश्राम कर रहे शेर, भालू और तेंदुआ समेत अन्य जानवरों के भोजन, इलाज और उनके रखरखाव के संबंध में पूरी जानकारी ली. जिसके बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जू सफारी के अंदर पशुओं की चिकित्सा के लिए जो चिकित्सक रहेंगे, उनके आवासन का प्रबंध भी सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं के स्वास्थ्य का निरंतर ख्याल रखा जा सके.

सीएम ने कहा कि लोगों को जानवरों से किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए जानवरों को नियंत्रित रखने के लिए पुख्ता प्रबंध भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत लोग गड़बड़ी करने वाले होते हैं, इसलिए यहां की सुरक्षा चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे. उन्होंने कहा कि छोटी सी गलती भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

जू सफारी का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि राजगीर में जू और नेचर सफारी बनकर तैयार हो गया है. जू सफारी में प्रवेश के लिए बिल्डिंग बन रही है, उसी को हम देखने आये थे. यह बिल्डिंग जब बन कर तैयार हो जायेगी तो जू सफारी को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. जू सफारी में कई बाघ और शेर को लाया जा चुका है. आने वाले समय में कुछ और बाघ और शेर लाये जायेंगे. आज हमलोगों ने बाघ और शेर को देखा है.

सीएम ने कहा कि जू सफारी को लेकर आज हमने कई सुझाव अधिकारियों को दिये हैं. जू सफारी में जानवर खुले में घूमते रहेंगे और यहां की गाड़ी में बैठकर लोग उसका आनंद उठा सकेंगे. इसको लेकर जू सफारी में सभी तरह की सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं. आने वाले लोगों के लिए भोजन और आपात स्थिति में इलाज की भी व्यवस्था यहां की जाएगी.

आपको बता दें कि 176 करोड़ रुपए की लागत से जू सफारी को तैयार किया गया है. इसका कुल क्षेत्रफल 191 हेक्टेयर है. 45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल और सांभर सफारी होगी. 20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी, 20.60 हेक्टेयर में भालू सफारी, 20.54 हेक्टेयर में शेर सफारी, 20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी, 10.74 हेक्टेयर में बर्ड एवियरी, 0.38 हेक्टेयर में बटरफ्लाई पार्क होगा.

ये भी पढ़ें:नालंदा : राजगीर सफारी पार्क में पहुंचने लगे जानवर, बड़े जानवर भी जल्द आएंगे

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.