ETV Bharat / state

Lockdown: CM नीतीश बोले- धैर्य रखें, दूसरे राज्यों में फंसे सभी प्रवासी श्रमिकों को लाएंगे बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे सभी इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को बिहार लाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

इमेज
इमेज
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:39 AM IST

पटना: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश में लॉकडाउन 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. बता दें कि बिहार में पिछले 14 दिनों में कोरोना के 671 पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें 560 ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं.

इस बीच, बिहार में प्रवासी मजदूरों को लेकर सियासत के गलियारे में जारी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्पष्ट कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे सभी प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है.

मजदूरों को धैर्य बनाए रखने की अपील
नीतीश ने फंसे मजदूरों को धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा. वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें. सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.'

प्रवासियों को लाने के लिए अब तक 710 ट्रेन
सूचना एवं जन-संपर्क के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार के लिए 43 ट्रेन की प्लानिंग अभी तक हो चुकी है. जिसमें 8 जोड़ी ट्रेनें बिहार के अंदर चलाई जाएंगी. इसमें 4 जोड़ी ट्रेन कैमूर से, 3 गोपालगंज और 1 दानापुर से चलाई जाएगी. इन 43 ट्रेनों से लगभग 70 हजार लोग ट्रैवल करेंगे. इसके लिए अबतक टोटल 710 ट्रेनों की प्लानिंग हो चुकी है.

अब तक 560 प्रवासी मजदूर पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 मई तक कुल 10,385 प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 560 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए. कोरोना वायरस के चेन को रोकने के लिए सभी प्रवासियों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी में भी संक्रमण की समस्या दिख रही है, तो तुरंत उसकी जांच की जा रही है.

'मेरे पति की मौत हो गई है साहेब, घर जाने दीजिए...'
बिहार के सासाराम की रहने वाली सुनीता को पता चला कि उनके पति की बिहार में मौत हो गई है. इसके बाद वो पैदल ही निकल पड़ी. काफी मशक्कत के बाद वो दिल्ली-यूपी की सीमा पर पहुंची. लेकिन पुलिस ने यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया. महिला को रोते-बिलखते देख कर दिल्ली पुलिस ने महिला से उसकी आपबीती जानी. महिला की आपबीती सुनकर दिल्ली पुलिस ने महिला की मदद की. फिलहाल महिला को आश्रय स्थल में भेज दिया गया है, स्क्रीनिंग के बाद उसे स्पेशल ट्रेन से बिहार रवाना किया जाएगा.

राजस्थान में फंसे 29 स्कूली छात्र पहुंचे बिहार
बिहार के 29 बच्चे लॉकडाउन के कारण राजस्थान में फंसे हुए थे. जो धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़ते हैं. आज सभी छात्रों को बिहार और राजस्थान सरकार की मदद से 50 दिन के बाद घर वापस लाया गया. वापस लौटकर सभी बच्चें और उनके अभिभावक काफी खुश हैं.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. अब तक कुल 2,080 एफआईआर दर्ज कराई गई है और 2,213 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. साथ 72,209 वाहन जब्त किये गये हैं और कुल 16 करोड़ 78 लाख 62 हजार 536 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

लॉकडाउन में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या
लॉकडाउन के बीच बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय में बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की हत्या कर दी है. बीजेपी नेता के दो साथियो को भी गोली लगी है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है.

पटना: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश में लॉकडाउन 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. बता दें कि बिहार में पिछले 14 दिनों में कोरोना के 671 पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें 560 ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं.

इस बीच, बिहार में प्रवासी मजदूरों को लेकर सियासत के गलियारे में जारी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्पष्ट कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे सभी प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है.

मजदूरों को धैर्य बनाए रखने की अपील
नीतीश ने फंसे मजदूरों को धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने के इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा. वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें. सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.'

प्रवासियों को लाने के लिए अब तक 710 ट्रेन
सूचना एवं जन-संपर्क के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार के लिए 43 ट्रेन की प्लानिंग अभी तक हो चुकी है. जिसमें 8 जोड़ी ट्रेनें बिहार के अंदर चलाई जाएंगी. इसमें 4 जोड़ी ट्रेन कैमूर से, 3 गोपालगंज और 1 दानापुर से चलाई जाएगी. इन 43 ट्रेनों से लगभग 70 हजार लोग ट्रैवल करेंगे. इसके लिए अबतक टोटल 710 ट्रेनों की प्लानिंग हो चुकी है.

अब तक 560 प्रवासी मजदूर पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 मई तक कुल 10,385 प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 560 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए. कोरोना वायरस के चेन को रोकने के लिए सभी प्रवासियों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी में भी संक्रमण की समस्या दिख रही है, तो तुरंत उसकी जांच की जा रही है.

'मेरे पति की मौत हो गई है साहेब, घर जाने दीजिए...'
बिहार के सासाराम की रहने वाली सुनीता को पता चला कि उनके पति की बिहार में मौत हो गई है. इसके बाद वो पैदल ही निकल पड़ी. काफी मशक्कत के बाद वो दिल्ली-यूपी की सीमा पर पहुंची. लेकिन पुलिस ने यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया. महिला को रोते-बिलखते देख कर दिल्ली पुलिस ने महिला से उसकी आपबीती जानी. महिला की आपबीती सुनकर दिल्ली पुलिस ने महिला की मदद की. फिलहाल महिला को आश्रय स्थल में भेज दिया गया है, स्क्रीनिंग के बाद उसे स्पेशल ट्रेन से बिहार रवाना किया जाएगा.

राजस्थान में फंसे 29 स्कूली छात्र पहुंचे बिहार
बिहार के 29 बच्चे लॉकडाउन के कारण राजस्थान में फंसे हुए थे. जो धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़ते हैं. आज सभी छात्रों को बिहार और राजस्थान सरकार की मदद से 50 दिन के बाद घर वापस लाया गया. वापस लौटकर सभी बच्चें और उनके अभिभावक काफी खुश हैं.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. अब तक कुल 2,080 एफआईआर दर्ज कराई गई है और 2,213 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. साथ 72,209 वाहन जब्त किये गये हैं और कुल 16 करोड़ 78 लाख 62 हजार 536 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

लॉकडाउन में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या
लॉकडाउन के बीच बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बेगूसराय में बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की हत्या कर दी है. बीजेपी नेता के दो साथियो को भी गोली लगी है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.