पटना: बिहार में कोरोना का कहर बरपा रहा है. सरकार कोशिश कर रही है कि किसी भी प्रकार से इसपर काबू पाया जाए. जितने लोगों की जिंदगी बचायी जा सके उसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार जिलों के सामुदायिक किचन का वर्चुअल ले रहे जायजा
गांव में मेडिकल का काम करने वालों का लिया जाए सहयोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते हैं कि इस बार कोरोना बिहार के गांव-गांव तक पहुंच गया है. अगर इसपर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. नीतीश कुमार अपने स्वास्थ्य विभाग का भी हाल जानते हैं कि वहां पर कितने लोगों की कमी है.
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो लोग गांव में मेडिकल का काम करते हैं, उनको इस्तेमाल में लाया जाए. सीएम ने कहा कि इसके लिए वह पहले भी ट्रेनिंग की बात कर चुके हैं, जो किसी कारणवश नहीं हो पाया.