पटना: बिहार के बक्सर में बीती रात रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिसमें तीन बोगी पलट गईं. अबतक इस हादसे में चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में एक महिला उसकी बच्ची और दो अन्य युवक शामिल है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रेल सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने मुआवजे की घोषणा की है.
मृतक के परिजन और घायलों को मिलेगा मुआवजा: सीएम नीतीश कुमार ने रेल हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. वहीं घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि आपदा विभाग लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग कर रही है और घटनास्थल पर पहुंच कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.
"इस हादसे में मृत लोगों के परिजन और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब मैं रेल मंत्री था तो रेल हादसे रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे, जिससे घटनाएं कम हो गई थी. रेल सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनायें रोकी जा सके."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
राहत कार्य में जुटा जिला प्रशासन: बता दें कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर के रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बीती रात हुई दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन राहत कार्य में लगा है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी जिला प्रशासन से बात कर हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. अब सीएम ने भी कहा है कि सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है. बिहार में पहले भी बड़े रेल हादसे हुए हैं वहीं बक्सर में हुई रेल दुर्घटना की जांच को लेकर भी मांग उठ रही है.
पढे़ं- बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतरी