पटनाः बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की जान चली गई. दो दिनों के अंतराल में बिहार वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने खुद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ेंः Banka News: वज्रपात से महिला की मौत, खेत से काम कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
बिहार में वज्रपात से मौतः बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मौसम विभाग ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है.
-
कल से आज तक राज्य के गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल से आज तक राज्य के गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2023कल से आज तक राज्य के गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2023
मौसम में सतर्कता बरतने की अपीलः इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए लोगों को जागरूक भी किया है. सीएम ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें.
4 दिनों से हो रही बारिशः बता दें कि बिहार में पिछले 21 सितंबर से ही बारिश हो रही है. विभिन्न जिलों में तेज बारिश से जहां किसानों को फायदा है. वहीं वज्रपात से कई लोगों की जानें भी गई है. 4 दिनों की बारिश से धान की फसल को काफी फायदा हो रहा है. बारिश के कारण मौसम ठंडा भी हो गया है.