पटनाः जनता दरबार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक फरियादी की शिकायत सुन रहे थे. इस बीच वहां मौजूद एक अधिकारी पर सीएम भड़क गए. दरअसल, शिकायत सुनते वक्त वहां मौजूद अधिकारी फरियादी से जुड़ी शिकायत का पेपर लेकर नीतीश कुमार के हाथों में दे रहा था. तभी अधिकारी के हाथों से कागज फिसलकर जमीन पर गिर गया. इस पर मुख्यमंत्री भड़क गए.
ये भी पढ़ेंः Nitish Janta Darbar: जब CM के जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी, देखें क्या हुआ
अधिकारी को दूसरी जगह लगाया गया: मुख्यमंत्री सीएम नीतीश ने अधिकारी से कहा कि 'कहां गिरा देते हो नीचे बार बार, तुम्हारा तो जूता है नीचे और नीचे गिराकर यहां लाते हो, हम इसको काहे हाथ से पकड़ेंगे बोलिए, नीचे गिरा दिए'. मुख्यमंत्री का गुस्सा देखकर पास खड़े दूसरे अधिकारी ने उसे वहां से हट जाने के लिए कहा. इसके बाद उस अधिकारी को दूसरी जगह लगाया गया. इसके बात मुख्यमंत्री शांत हुए.
डीजीपी को भी दिए सख्त आदेशः इससे पहले जनता दरबार में आज ही एक फरियादी की शिकायत सुनकर डीजीपी को फोन लगाकर पूरे मामले की जांच का आदेश देते हुए सीएम सख्त दिखे. दरअसल सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले विमल पासवान अपनी परेशानी लेकर जनता दरबार पहुंचे थे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से उन्होंने बताया कि गांव के दबंग लोग उन्हें अपने खेत नहीं जोतने देते हैं और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं. ये सुनकर सीएम नीतीश ने तुरंत एक्शन लेते हुए डीजीपी को फोन लगवाया.
सीएम ने तुरंत दिए जांच के आदेशः फरियादी विमल पासवान की शिकायत सुन सीएम नीतीश हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत पास खड़े अधिकारी को बुलाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारी से कहा कि सहरसा से विमल पासवान आए हैं, वे सारी जानकारी बता रहे हैं. भूमि का निष्पादन चाहते है. इसकी पूरी स्थिति देखें. सबके नाम बता रहे हैं. इसे अच्छे से देख लें. इसके बाद सीएम ने पीड़ित को अधिकारी के पास भेजा.