पटनाः मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj by Elections) के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. महागठबंधन की ओर से तमाम बड़े चेहरे अब मैदान में उतरने लगे हैं. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. हालांकि सब की नजर मोकामा पर है, जहां सीएम आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी (RJD Candidate Neelam Devi in Mokama) के लिए वोट मांगेंगे. नीलम पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं. 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत और नीतीश कुमार की अदावत जगजाहिर है.
ये भी पढ़ेंः मोकामा में पुराने 'शिष्य' की पत्नी को जिताने के लिए जोर लगाएंगे ललन सिंह, 26-27 को करेंगे प्रचार
ललन सिंह ने नीलम देवी के लिए वोट मांगा: इससे पहले बुधवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों ने उनके पुराने बयानों की याद दिलाई तो उन्होंने कहा कि महिला उम्मीदवार हैं, इसलिए वोट मांग रहे हैं. ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां बीजेपी 40 नहीं 80 स्टार प्रचारक उतार दे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मोकामा की जनता महागठबंधन के पक्ष में है. रिजल्ट के दिन पिछला सारा रिकॉर्ड टूटेगा और नीलम देवी की जीत होगी.
अनंत सिंह और नीतीश कुमार में अदावत: महागठबंधन ने मोकामा से आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है. अनंत सिंह कभी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से विधायक हुआ करते थे लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं. खुद नीलम देवी ने एक समय नीतीश कुमार पर साजिश के तहत अनंत सिंह को जेल भिजवाने का आरोप लगाया था. 2019 लोकसभा चुनाव में ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से नीलम देवी कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. तब जेडीयू एनडीए का हिस्सा था.
महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा की सीट है मोकामा: मोकामा विधानसभा चुनाव महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है. अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां चुनाव हो रहा है और आरजेडी की टिकट पर ही अनंत सिंह की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद यह चुनाव हो रहा है और मुकाबले में बीजेपी की सोनम देवी हैं. सोनम देवी भी बाहुबली सूरजभान के नजदीकी ललन सिंह की पत्नी है. ललन सिंह भी बाहुबली माने जाते हैं.
3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को मिला मुकेश सहनी का साथ, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में RJD उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान