पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान अधिप्राप्ति की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं. जिसके लिए नेक संवाद बैठक हो रही है. बैठक में सभी जिले के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए हैं. इस बार बिहार सरकार ने 45 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. पहले 31 जनवरी तक ही धान खरीदने का समय निर्धारित था. लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना: 21 फरवरी तक 100% धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक
समीक्षा बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित संबंधित विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री जिलों के अधिकारियों से धान अधिप्राप्ति की क्या स्थिति है, इसकी पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं.