पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कई घाटों पर गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम के साथ आपदा अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद सीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया.
![cm nitish](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-06-cm-ganga-ghaton-ka-le-rhe-jayja-7201750_19092019165512_1909f_1568892312_322.jpg)
'सतर्क रहने की जरूरत'
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ना खतरे का संकेत है, इसीलिए सतर्क रहने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि 2016 के मुताबिक जलस्तर अभी काफी कम है. इसको लेकर एनडीआरएफ सहित कई आपदा विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और गंगा से सटे जिलों के अधिकारी लगातार मॉनिटर कर रहे हैं.
CM गंगा की स्थिति का करेंगे एरियल सर्वे
मुख्यमंत्री बारिश से बढ़े गंगा के जलस्तर का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम के साथ आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को एरियल सर्वे कर पटना से बक्सर तक गंगा की स्थिति का जायजा लेंगे.