पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय बनने के बाद पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे. इस दौरान बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और गृह सचिव आमिर सुबहानी ने उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(NITISH KUMAR) के पुलिस मुख्यालय विजिट के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई. सीएम नीतीश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इसको लेकर हम काफी चिंतित हैं.
'सरकार पर पर उंगली उठाना विपक्ष का काम है, जो वह कर रहे हैं और हमारा काम है कि बिहार में कैसे अपराध पर लगाम लगाई जा सके. इससे पहले समीक्षा बैठक में हमारे तरफ से दिए गए निर्देश का कितना अमल हो रहा है. इसकी समीक्षा करने में आज पुलिस मुख्यालय पहुंचा हूं. बिहार में कैसे अपराध पर लगाम लगाया जाए. इसको लेकर हमने अधिकारियों से बातचीत की है': नीतीश कुमार, CM बिहार
ये भी पढ़ें: पटना: CM नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय, प्रदेश के अपराध ग्राफ की कर रहे समीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उद्घाटन के बाद पहली बार में पुलिस मुख्यालय आया हूं. प्रतिदिन या हर सप्ताह यहां आना हमारे लिए तो पॉसिबल नहीं है. लेकिन अब आगामी दिनों में आता रहूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में कैसे अपराध पर लगाम लगाई जाए. इसको लेकर योजना बनाई गई है.
हाइलाइट्स:
- पटना में किडनैपिंग के बाद CM नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय
- मुख्यालय में नीतीश ने की अफसरों से बात
- क्या बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल?
- पटना के फुलवारीशरीफ से सरेआम लड़की का अपहरण