पटना: बिहार में चमकी और लू से हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ सभी जिला प्रभारी मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहने की खबर है.
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है. बिहार सरकार की तरफ से पहली बार मौतों पर हाई लेवल बैठक हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के स्तर पर पूरे मामले में कोई बड़ा फैसला सरकार लेगी और लोगों की जान बचाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी.
अब तक हुई इतनी मौतें
बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में चमकी से सवा सौ से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं लू से भी 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली गए थे क्योंकि शनिवार को नीति आयोग की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होनी थी.
शाम तक मंत्री सौंपेंगे रिपोर्ट
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया था. उसके बाद आज औरंगाबाद और गया का दौरा कर रहे हैं. वही मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री श्याम रजक आज मुजफ्फरपुर गए हैं. दोनों मंत्री शाम तक अपनी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.