पटना: गुजरात के मोरबी में पुल हादसे (Bridge accident in Gujarat's Morbi) ने पूरे देश को दहला दिया है. हादसा इतना भयानक था कि इसमें सैकड़ो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मौत के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में हुए इस हादसे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख व्यक्त किया है. वहीं बिहार के अलग-अलग नेता भी इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चिराग के BJP के साथ जाने पर बोले नीतीश- ऊ तो पहले से वहीं था, तेजस्वी को देखकर कहा- हमको तो इसे आगे बढ़ाना है
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मुख्यमंत्री : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) आज लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पटना में इस मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए. इस समारोह में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा भी शामिल हुए. कार्यक्रम में आईजीआईएमएस स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख: गुजरात में हुए भीषण हादसे के बाद पत्रकारों के द्वारा जब इस मुद्दे पर बात की गई तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार को इस मामले को देखने के लिए कहा. उम्होंने कहा की इतना बड़ा हादसा पहले कभी नहीं देखा है. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य मुद्दों पर बातचीत की.
"ऐसा कहीं नहीं होता है. वहां की सरकार को इसे देखना चाहिए. मेरी जानकारी में तो 132 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन लगातार संख्या बढ़ रही है जैसा कि आप लोग बता रहे हैं घटना बहुत ही दुखद है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी के पक्ष में आज मोकामा में रोड शो करेंगे चिराग, कल गोपालगंज में मांगेंगे वोट