पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (CM Nitish Kumar in Delhi) हैं. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए. शादी समारोह में आरसीपी सिंह, बिहार बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह में जारी खींचतान के बीच नीतीश कुमार भूपेंद्र यादव की बेटी के शादी समारोह में आरसीपी सिंह के साथ बातचीत करते दिखे.
ये भी पढ़ें- पटना पहुंचते ही RCP ने दिखाये तेवर, बोले- 'काहे परेशान हैं.. आइये न.. सब बोलेंगे'
सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के नेता है, उनसे मुलाकात होती रहती है. दरअसल, आरसीपी सिंह भूपेंद्र यादव की बेटी के शादी समारोह में मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते हुए दिखे थे. ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवाद चर्चा में है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सफाई (CM Nitish Clarification) भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच कुछ भी नहीं है. लोग कुछ भी बोलते रहते हैं, लेकिन हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे पुराना संबंध है, लेकिन इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें- RCP सिंह को ललन सिंह का जवाब- 'राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बिना नहीं चलता कोई अभियान'
''आरसीपी सिंह हमारी पार्टी के नेता हैं, उनसे मुलाकात तो होती ही रहती है. एक बात हम आपको बता देते हैं ऐसा मत समझिए कि हमारी पार्टी में कोई विवाद है. बहुत लोगों को ये भ्रम है कि ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच कोई विवाद है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये एकदम गलतफहमी है लोगों को.. हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. सभी एकजुट हैं, सब एक साथ हैं.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच अंदरखाने में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए कुर्मी और कुशवाहा को एकजुट करने की कोशिश की तो वहीं संगठन स्तर पर भी बड़े बदलाव किए. इस बीच ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के समय बनाए गए सभी प्रकोष्ठों और इकाई को भंग करवा दिया था. तभी से गुटबाजी का खेल पार्टी के अंदर जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP