पटना: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तल्ख बयानबाजी हुई. तेजस्वी यादव ने जैसे ही नीतीश कुमार पर पूर्व में लगे हत्या के मामले को उठाया सदन में हंगामा शुरू हो गया. नीतीश कुमार ने गुस्से में तेजस्वी यादव पर आरोपों की झड़ी लगा दी. सीएम नीतीश से पहले तेजस्वी ने राज्यपाल के अभिभाषण के जवाब में बोलते-बोलते मुख्यमंत्री पर कई निजी बातें कह डाली, जिसको लेकर सदन में जोरदार हंगामा भी हुआ.
'हम अब तक इसलिए चुप थे कि ये हमारे बेटे के समान है. मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है. इसलिए सुनता रहता हूं. इसके पिता हमारे उम्र के हैं. ये बकवास किए जा रहा है, ये झूठ बोलता है. तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था. आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो नहीं करते हो हम सब जानते हैं. इसके खिलाफ कार्रवाई होगी'. नीतीश कुमार, सीएम
क्या कहते हैं नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज सबसे ज्यादा संकट कोरोना का है और पूरे देश में सबसे ज्यादा जांच बिहार में हो रही है. वहीं, वैक्सीन पर काम चल रहा है. जल्द ही टीकाकरण का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले चिकित्सा में लगे लोगो का टीका करण किया जाएगा. इसके बाद आम लोगों को टीका दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि 'नल जल योजना' में कोई गड़बड़ी हुई होगी ती कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- विधानसभा से CM नीतीश कुमार LIVE