पटनाः ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नीतीश कुमार फुलवरिशरीफ के खानकाहे मुजीबिया पहुंचे, जहां उन्होंने दरगाह पर चादरपोशी की. इस मौके पर सीएम ने मौजूद तमाम लोगों के साथ सुख और समृद्धि की दुआ भी मांगी.
सीएम ने मजार पर की चादरपोशी
बिहार विधानसभा के व्यस्त चुनावी दौरे के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश करने प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया पहुंचे.
सीएम ने खानकाह के संस्थापक हजरत पीर मुजिबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैहे की मजार शरीफ पर चादर पोशी कर मुल्क और राज्य के अमन चैन के लिए दुआ मांगी.
इससे पहले यहां खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीब कादरी ने सीएम नीतीश कुमार का तहे दिल से इस्तकबाल किया. इसके बाद सीएम खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में गए और उन्हें ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की.
'पैगम्बर साहेब का पूरा जीवन मानवता के नाम ऐसा सन्देश रहा है, जिससे आज भी पूरी दुनिया में अमन भाईचारे की स्थापना होती है'. नीतीश कुमार, सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि प्रदेश में अमन चैन बना रहे और बिहार तरक्की करे. हजरत मोहम्मद साहेब के संदेशों का प्रचार प्रसार करें ताकि आपसी सौहार्द बना रहे और भाईचारा मजबूत हो.
तमाम प्रशासनिक हस्तियां थीं मौजूद
सीएम के साथ मौके पर जदयू नेता और नगर सभा पति मो. आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एसडीएम, सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई थानेदारों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा.