पटना: मेदांता ग्रुप की तरफ से जल्द ही बिहार को नया कैंसर अस्पताल मिलेगा. इतना ही नहीं कैंसर अस्पताल 2 महीने में काम भी करने लगेगा, यह जानकारी मेदांता ग्रुप के चेयरमैन और विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन ने दी है. शनिवार को राजधानी के एक होटल में आयोजित मेदांता कॉन्क्लेव 2023 में हिस्सा लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में डॉ नरेश त्रेहन से आग्रह किया कि कैंसर के बेहतर इलाज के लिए एक हॉस्पिटल पटना में शुरू करें.
नीतीश कुमार ने किया आग्रह: कॉन्क्लेव में संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपके इस आयोजन की मैं प्रशंसा करता हूं. आप सब आपस में चर्चा करेंगे. यह बहुत बड़ी बात है. जब यहां मेदांता हॉस्पिटल बना तब हम लोगों ने इसका नाम जयप्रभा दिया था. वहां जयप्रभा के नाम से पहले से ही हॉस्पिटल था, काम नहीं होता था तो फिर हमने नरेश जी से बात की. इसके बाद इन्होंने पटना में मेदांता का काम शुरू करने का निर्णय लिया. 2016 में इसका शिलान्यास हुआ और 2020 में पूरा काम करके और आज यहां कितना बढ़िया इलाज हो रहा है. आग्रह है कि कैंसर के इलाज के लिए यहां हॉस्पिटल की व्यवस्था हो.
यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकीय और सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए.कैंसर के इलाज के लिए हॉस्पिटल की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए महाराष्ट्र जाना पड़ता है. जो भी सहयोग की जरूरत होगी राज्य सरकार पूरा करेगी. आपने पटना से लेकर दूसरे शहरों में भी इतनी सारी व्यवस्था कर दिया है. पटना में शुरुआत के लिए सबसे पहला आग्रह हमने किया था. जिस दिन कैंसर हॉस्पिटल शुरू होगा, मैं खुद आपको नमन करने आऊंगा.- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'दुनिया भर में मिलेंगे बिहार के डॉक्टर': डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि बिहार के डॉक्टर सबसे अच्छे डॉक्टर होते हैं. आप दुनिया के चाहे किसी भी देश में चले जाएं, वहां बिहार के डॉक्टर आपको जरूर मिल जाएंगे. बिहार में क्या करना है आप बताएं ? पीपीपी स्पिरिट में कैसे और आगे बढ़ाया जाए ? जब सब लोग जुट जाएंगे तो समाज के अंतिम कतार तक स्वास्थ्य की सेवा को पहुंचा सकते हैं. हमें राज्य के 13 - 14 करोड़ लोगों की सेवा करनी है.
"मैं करीब 20 सालों तक अमेरिका में था. जब मैंने अपने देश में आने की बात कही तो यूएसए के एक प्रोफेसर ने मुझसे कहा था कि बीमारू स्टेट का क्या होगा? तब मैंने पहली बार बीमारू स्टेट का नाम सुना था. मैंने उसी वक्त सोच लिया था कि अपने देश में जो भी करूंगा, इन राज्यों के लिए करूंगा. अगले दो माह में कैंसर अस्पताल काम करने लगेगा."- डॉक्टर नरेश त्रेहन, चेयरमैन,मेदांता ग्रुप
मेदांता कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन: बता दें कि मेदांता की तरफ से राजधानी में मेदांता कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे राज्य के एक हजार से भी ज्यादा अलग-अलग क्षेत्र के डॉक्टरों को आमंत्रित किए गए हैं. इस मौके पर मेदांता के इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेट्री एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, थोरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ अरविंद कुमार, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के रिम्यूटोलॉजिस्ट और एसोसिएट डायरेक्टर राजीव गुप्ता, हेड एंड नेक ओंकोसर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर दीपक सरीन और मेदांता के ही यूरोलॉजी रोबोटिक एंड रिनल ट्रांसप्लांट के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर प्रसून घोष भी उपस्थित थे.