पटना: 353वें प्रकाशोत्सव के मौके पर नीतीश कुमार ने सिख श्रद्धालुओं को पटना साहिब आने के लिए धन्यवाद दिया. सीएम नीतीश ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में संबोधन के दौरान सभी को प्रकाशपर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भक्त इंतजाम से काफी खुश और संतुष्ट हैं, ये अच्छी बात है. लेकिन, बिहार सरकार ने जो किया वे उनकी ड्यूटी है. बिहार भले ही गरीब राज्य है लेकिन बिहार सरकार दिल से अमीर है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाशपर्व की बढ़िया तैयारी कर सरकार ने अपना काम किया है इसलिए किसी को उनका धन्यवाद करने की जरूरत नहीं है. मौके पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को राजगीर और पटना इंटरनेशनल म्यूजियम भी जाने की बात कही.
हर साल मनाया जाएगा प्रकाशपर्व- सीएम
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि राजगीर में भी हर वर्ष प्रकाशोत्सव पर्व मनाया जाएगा. पटना साहिब, राजगीर, गायघाट, कंगन घाट सहित कई जगहों के बारे में उन्होंने मंच से विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी स्थलों का जिक्र कर गुरु गोविंद सिंह के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बिहार सरकार सभी स्थलों का विकास कर रही है. पटना में बने इंटरनेशनल म्यूजियम के बारे में उन्होंने बताया कि आज विश्व का इकलौता म्यूजियम है, जो इंटरनेशनल है.
ये भी पढ़ें: तख्त श्री हरमंदिर पहुंची IPS हरप्रीत कौर, कहा- गुरु गोविंद सिंह का पटना में जन्म गौरव की बात
गौरतलब है कि 350वें प्रकाश उत्सव पर पटना साहिब में भव्य समारोह का आयोजन और प्रबंधन होता है. बिहार सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के रहने के लिए अब तक 300 कमरे का भवन निर्माण कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कंगन घाट पर बने टेंट सिटी के बारे में बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 2000 अधिक लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.